स्मृति यूं ही नहीं बन गई 'अमेठी की दीदी'

महीने भर में तीसरी बार बिना प्रोटोकॉल के पहुंची अमेठी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 12:02 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 12:02 AM (IST)
स्मृति यूं ही नहीं बन गई 'अमेठी की दीदी'
स्मृति यूं ही नहीं बन गई 'अमेठी की दीदी'

दिलीप सिंह, अमेठी

कांग्रेस के सबसे मजबूत गढ़ में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने यूं ही कमल खिलाने में कामयाब नहीं हुई। सात साल पहले 2014 के आम चुनाव में वह अमेठी आई, तब से वह यहीं की होकर रह गई हैं। सुख हो या दुख अमेठी वालों के साथ वह हमेशा खड़ी दिखती हैं। शनिवार को माह भर में तीसरी बार फिर वह बिना किसी प्रोटोकॉल के अपने संसदीय क्षेत्र पहुंची।

जगदीशपुर में गौरव श्रीवास्तव के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की तो तिलोई प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के घर पहुंचकर उनके । पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। पूरे दान सिंह गांव केंद्रीय मंत्री सीधे संयुक्त जिला चिकित्सालय गौरीगंज पहुंची।

अधिकारियों के साथ की समीक्षा :

अस्पताल परिसर में ही डीएम अरुण कुमार, एसपी दिनेश सिंह व सीडीओ डॉ अंकुर लाठर के साथ लगभग 30 मिनट तक बैठक भी की।

कोविड परामर्श केंद्र का भी किया शुभारंभ :

गौरीगंज में स्मृति ने पोस्ट कोविड परामर्श केंद्र का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य राजेश अग्रहरि, भवनी दत्त दीक्षित, सुधांशु शुक्ला, राजू सिंह, विषुव सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे।

स्मृति ने किया ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट का शुभारंभ :

केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद स्मृति ईरानी ने जिला संयुक्त चिकित्सालय गौरीगंज के परिसर में कोविड मरीजों की चिकित्सीय सुविधा को मजबूत बनाने के लिए आदित्य बिरला ग्रुप द्वारा स्थापित ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का फीता काटकर शुभारंभ किया।

ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट में प्रतिदिन 100 सिलेंडर आक्सीजन का उत्पादन किया जाएगा। स्मृति ने कहा कि प्लांट के संचालित होने से जिले में कोविड मरीजों को निर्बाध रूप से आक्सीजन की सप्लाई मिलेगी। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने कहा कि केंद्रीय मंत्री के निर्देशन में आदित्य बिरला ग्रुप द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कराया गया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि जिला चिकित्सालय परिसर में स्थापित 100 बेड एल-टू कोविड हास्पिटल में सभी बेडों के लिए ऑक्सीजन का कनेक्शन देते हुए ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति प्रारंभ कर दी गई है। केंद्रीय मंत्री की पहल पर जिले में राजेश मसाला, एसीसी सीमेंट, वेदांता ग्रुप, बीएमजीएफ, बोईंग, पीएम केयर्स, शुगर मिल आदि संस्थाओं द्वारा भी ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित कराने की कार्रवाई चल रही है। शुभारंभ कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, सीडीओ डॉ. अंकुर लाठर, सीएमओ डॉ. आशुतोष दुबे, भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी