छह और परियोजनाओं को जल्द मिलेगी मंजूरी

दूर होगी पेयजल की समस्या पानी टंकी निर्माण के लिए शुरू हुई टेंडर प्रक्रिया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 10:56 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 10:56 PM (IST)
छह और परियोजनाओं को जल्द मिलेगी मंजूरी
छह और परियोजनाओं को जल्द मिलेगी मंजूरी

अमेठी: जिले के छह स्थानों पर शुद्ध पेयजल की समस्या दूर होने का रास्ता साफ हो गया है। पानी टंकी निर्माण के लिए विभाग ने टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

जिले के धारूपुर, निगोहां, खैराना, सिगनी, भेटुआ व कचनाव में शुद्ध पेयजल की बड़ी समस्या थी। लोगों को गर्मियों में पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा था। ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए विभाग ने पानी टंकी निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा था। शासन ने पानी की टंकी स्थापित कराने के लिए 16 करोड़ रुपये की धनराशि को मंजूरी प्रदान कर दी है। अधिशासी अभियंता जलनिगम महेंद्र राम ने कहा कि पानी टंकी निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।

chat bot
आपका साथी