सिल्ट सफाई की आड़ में हो रहा खनन

विभाग को खनन की जानकारी नहीं है। जिससे नहर की पटरी खत्म होने की कागार पर पहुंच गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 12:27 AM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 12:27 AM (IST)
सिल्ट सफाई की आड़ में हो रहा खनन
सिल्ट सफाई की आड़ में हो रहा खनन

अमेठी : इन दिनों इन्हौना क्षेत्र में नहर की सिल्ट सफाई का काम चल रहा है। कार्यदायी संस्था द्वारा सिल्ट सफाई की आड़ में मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है। वहीं विभागीय जिम्मेदार इससे अंजान बने हुए है।

चिलौली गांव से लेकर सराय गोपी चौपुला तक नहर की सिल्ट सफाई का ठेका सिचाई महकमे द्वारा दिया गया है। यहां नहर की पटरी पर सिल्ट सफाई के बजाय मिट्टी खनन का खेल चल रहा है। जिससे नहर पटरी के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है। कार्यदायी संस्था की मनमानी के चलते नहर पटरी का अस्तित्व मिटने की आशंका को लेकर आसपास के किसानों में भी गहरी नाराजगी व्याप्त है। किसानों को इस बात का भय सता रहा है कि ठेकेदार नहरों की पटरियों को खोदवाकर काफी गहरा कर रहे, ऐसे मे पानी के तेज बहाव से नहर कटने जैसी समस्या बढ़ सकती है और आगामी गेहूं की फसल जलमग्न हो सकती है। मौजूदा समय में सिचाई विभाग के निरीक्षण भवन इन्हौना के सामने सराय माधव गांव के समीप नहर की पटरी खुदाई का काम चल रहा है तो वहीं चिलौली, पूरे जयलाल दुबे, सराय गोपी के गांवो के पास जेसीबी मशीन से नहर की पटरियों की सिल्ट सफाई के साथ ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी की ढुलाई की जा रही है। इस सम्बंध में जानकारी हासिल करने पर सिचाई विभाग खंड 41 के अधिशाषी अभियंता ने पूरे मामले से अनभिज्ञता जाहिर की।

chat bot
आपका साथी