सेना भर्ती को लेकर तय की गई जिम्मेदारियां

अमेठी आगामी चार नवंबर से होने वाली सेना भर्ती रैली को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 10:49 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 06:06 AM (IST)
सेना भर्ती को लेकर तय की गई जिम्मेदारियां
सेना भर्ती को लेकर तय की गई जिम्मेदारियां

अमेठी : आगामी चार नवंबर से होने वाली सेना भर्ती रैली को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सेना के अधिकारियों के साथ जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की बैठक हुई, जिसमें सेना भर्ती को लेकर जिम्मेदारियां तय की गई।

जिले के रामगंज के त्रिसुंडी स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पर आगामी चार नवंबर से 17 नवंबर तक आयोजित होने वाली सेना भर्ती रैली को लेकर पहले से हर स्तर पर मुकम्मल तैयारी रखने की बात कही गई। बैठक में अधिकारियों ने अलग अलग जिम्मेदारी तय करते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। सेना भर्ती में जिले के साथ आंबेडकर नगर, बस्ती, अयोध्या, कौशांबी, कुशीनगर, महराजनगर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर व सुलतानपुर के अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। बैठक में सेना के कर्नल एनएस मान के साथ जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा, पुलिस अधीक्षक डा. ख्याति गर्ग सहित पुलिस व प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी