आस्था के मंदिर में अमेठी फतह की कामना

अमेठी अमेठी फतह करने के लिए भाजपा से लोकसभा प्रत्याशी ने आस्था के मंदिर में जाकर अमेठ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Apr 2019 11:29 PM (IST) Updated:Fri, 12 Apr 2019 12:45 AM (IST)
आस्था के मंदिर में अमेठी फतह की कामना
आस्था के मंदिर में अमेठी फतह की कामना

अमेठी : अमेठी फतह करने के लिए भाजपा से लोकसभा प्रत्याशी ने आस्था के मंदिर में जाकर अमेठी फतह की कामना की है। जीत के लिए उन्होंने अब तक कई मंदिरों में जाकर मां के चरणों में शीश झुकाया है।

वर्ष 2014 में अमेठी सांसद राहुल गांधी को कड़ी टक्कर देने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी रनर रही हैं। वर्ष 2019 में अमेठी के मजबूत किले को ढहाने के लिए एक बार फिर मैदान में हैं। चैत्र नवरात्र में चुनाव अभियान शुरू करने से पहले उन्होंने रोहसी स्थित दुर्गन धाम, संग्रामपुर स्थित मां कालिकन धाम, सिंहपुर स्थित मां अहोरवा भवानी धाम, अमेठी स्थित देवी पाटन मंदिर सहित गौरीगंज स्थित बूढ़नमाता धाम जाकर माथा टेककर जीत की कामना की है। गुरुवार को नामांकन से पहले एक बार फिर स्मृति ईरानी ने अपने पति जुबिन ईरानी के साथ पार्टी कार्यालय पर हवन-पूजन कर नामांकन करने के लिए प्रस्थान किया। रोड शो के दौरान ही सड़क पर ही मुख्यमंत्री लोगों को संबोधित कर अगले पड़ाव के लिए रवाना हो गए। इसके बाद स्मृति ईरानी को मंत्री, विधायकों व समर्थकों के साथ ही नामांकन करने के लिए कलेक्ट्रेट रवाना होना पड़ा है।

chat bot
आपका साथी