ट्रक का एक्सल टूटने से लगा जाम, राहगीर परेशान

ओवरलोड ट्रक अयोध्या जा रही थी। थौरी गांव के पास ट्रक का एक्सल टूट गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 11:04 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 11:04 PM (IST)
ट्रक का एक्सल टूटने से लगा जाम, राहगीर परेशान
ट्रक का एक्सल टूटने से लगा जाम, राहगीर परेशान

अमेठी : ओवरलोड ट्रक अयोध्या जा रही थी। थौरी गांव के पास ट्रक का एक्सल टूट गया, जिसके चलते लगभग दो घंटे तक जाम लग गया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जाम हटवाया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

अयोध्या रायबरेली मार्ग के चौड़ीकरण का काम चल रहा है। पीएनसी कार्यदायी संस्था काम करा रही है। जिसकी लापरवाही की चलते आए दिन लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। थौरी सहित अन्य गांव में कार्यदायी संस्था के कर्मचारियों ने सड़क खोद दी है। जिसके चलते उसमें जल भराव हो गया है। शनिवार को बांदा से ट्रक मौरंग लाद कर अयोध्या जा रही थी। थौरी गांव के पास गड्ढे में ट्रक का अचानक एक्सल टूट गया। जिसके चलते घंटों जाम लग गया। बड़ी मशक्कत करने पर लगभग दो घंटे बाद यातायात व्यवस्था बहाल हो सकी।

इस संबंध में कोतवाल अरुण कुमार ने बताया एक्सल टूट गया था। मौके पर पुलिस गई थी। जाम को खुलवा कर यातायात बहाल कराया गया है।

पांच ग्राम प्रधान व 49 सदस्यों ने ली शपथ शनिवार को दोपहर बहादुरपुर ब्लाक के कंप्यूटर कक्ष से वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए विकास खंड अधिकारी व जिला समाज कल्याण अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने पांच नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों और 49 ग्राम पंचायत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

कोरम के अभाव में इन प्रधानों को पहले शपथ नहीं दिलाई जा सकी थी। ग्राम सभा मवई आलमपुर के पंचायत भवन में प्रधान रामसेवक वर्मा ने अपने पंचायत सदस्यों के साथ पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। ग्राम सभा खरौली की प्रधान शिव देवी ने ग्राम पंचायत सदस्यों के साथ, ग्राम सभा बेहटा मुर्तजा में प्रधान कुसमा देवी ने पंचायत सदस्यों के साथ, ग्राम सभा सरवन में संगीता देवी ने पंचायत सदस्यों के साथ व ग्राम सभा बूझी भूलायाऊ में प्रधान प्रेमा ने पंचायत सदस्यों के साथ शपथ ग्रहण किया।

शपथ ग्रहण समारोह के लिए अलग अलग ग्राम सभा में ब्लाक के अधिकारी अनिल कुमार सिंह, हरिशंकर सिंह, शक्ति मिश्रा, राधे राम कृष्ण परमहंस दुबे , राजीव कुमार मौर्या तैनात किए गए थे। बीडीओ ने बताया कि ग्राम सभा में गांव की सरकार की पहली बैठक रविवार को होगी।

chat bot
आपका साथी