महीनों पहले डाले गए बोल्डर, सड़क का अब तक नहीं

अमेठी क्षेत्र में निर्माणाधीन एक सड़क पर कार्यदायी संस्था ने महीनों पहले बोल्डर डालकर छ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Sep 2019 11:01 PM (IST) Updated:Tue, 03 Sep 2019 06:22 AM (IST)
महीनों पहले डाले गए बोल्डर, सड़क का अब तक नहीं
महीनों पहले डाले गए बोल्डर, सड़क का अब तक नहीं

अमेठी : क्षेत्र में निर्माणाधीन एक सड़क पर कार्यदायी संस्था ने महीनों पहले बोल्डर डालकर छोड़ दिया है, जिसके चलते राहगीरों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोग आए दिन गिरकर चोटहिल हो रहे हैं, जिसे देखने वाला कोई नहीं है।

कस्बा स्थित हनुमान मंदिर से लोधन कु टी गाव के लिए निर्माणाधीन नहर पटरी मार्ग पर कार्यदायी संस्था द्वारा डाली गई गिट्टी से यात्रियों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिले के इकलौते मुख्यमंत्री समग्र गाव को लिंक मार्ग से जोड़ने के उद्देश्य से जिला पंचायत निधि द्वारा मार्ग का निर्माण कार्य शुरू कराया गया। मार्ग पर बड़े-बड़े बोल्डर डाल दिए गए। इस पर रोलर भी नहीं चलाया गया, जिससे आये राहगीर गिरकर घायल हो रहे हैं। इस मार्ग से महमदपुर, जगदिसवापुर, स्वैना, चौकी, पूरे सोहगौरा गाव के लोगों का रात दिन आना जाना रहता है। स्कूल जाने वाले बच्चों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। इस संबंध में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्याम किशोर बताते हैं कि जल्द ही मार्ग का निर्माण शुरू किया जायेगा। कार्यदायी संस्था का कहना है कि बरसात के चलते मजदूरों की कमी है इसलिए काम बाधित पड़ा है फि र भी जल्द ही काम कराया जाएगा। उधर महीने भर से मार्ग पर दिक्कतों का सामना कर रहे लोगों ने मार्ग पर डाली गयी गिट्टी पर रोलर चलवाने की माग की है।

chat bot
आपका साथी