जिले की तीन सड़कों का होगा चौड़ीकरण

कंचन सिंह अमेठी जिले की सिंगल लेन तीन सड़कों का जल्द ही चौड़ीकरण व सुंदरीकरण किया जा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 11:26 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 11:26 PM (IST)
जिले की तीन सड़कों का होगा चौड़ीकरण
जिले की तीन सड़कों का होगा चौड़ीकरण

कंचन सिंह, अमेठी : जिले की सिंगल लेन तीन सड़कों का जल्द ही चौड़ीकरण व सुंदरीकरण किया जाएगा। उन्हें एक लेन से बढ़ाकर डबल लेन में तब्दील किया जाएगा। जिससे लोगों के आवागमन में सुविधा बढ़ने के साथ सफर भी आसान होगा। इन सड़कों के निर्माण पर 4,213.53 लाख रुपये की धनराशि खर्च होगी। जिसकी मंजूरी मिल गई है।

पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा जिले की सड़कों को चौड़ा करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। प्रस्ताव पर शासन स्तर पर गत 20 फरवरी को लखनऊ विकास भवन सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक हुई। जिसमें परियोजनाओं के व्यय के पुनरीक्षित व नए प्रस्ताव के औचित्य का परीक्षण व्यय वित्त समिति की प्रमुख सचिव व लोक निर्माण विभाग की सचिव की अध्यक्षता में किया गया। इसके बाद जिले की तीन व कौशाम्बी, कानपुर नगर तथा लखनऊ की एक सड़क के डबल लेन में बदलने का निर्णय लेते हुए धन मंजूर कर दिया गया है।

सड़क का नाम लंबाई लागत

(किमी में) ( लाख में)

1 रामगढ़-शाहगढ़ भुसियावां

मार्ग 10.62 1591.59

2.सेमरौता शिवरतनगंज-

हैदरगढ़ 16 1244.91 3. इन्हौना रुदौली मार्ग 15 1377.66

-यह होगी सड़कों की चौड़ाई

जिले की जिन तीन सड़कों को चौड़ीकरण करने के लिए शासन ने मंजूरी दी है उनकी मौजूदा चौड़ाई लगभग चार मीटर है। अब उनकी चौड़ाई आठ मीटर की जाएगी।

-बोले अभियंता

शासन द्वारा जिले की तीन सड़कों की मरम्मत व चौड़ीकरण के लिए मंजूरी प्रदान की गई है। जल्द ही आगे की कार्रवाई शुरू कराई जाएगी।

राकेश कुमार चौधरी, अधिशाषी अभियंता, अमेठी

chat bot
आपका साथी