रिया निबंध व निहारिका चित्रकला में अव्वल

माध्यमिक विद्यालय में निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 01:45 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:10 AM (IST)
रिया निबंध व निहारिका चित्रकला में अव्वल
रिया निबंध व निहारिका चित्रकला में अव्वल

अमेठी : मिशन शक्ति के तहत माध्यमिक विद्यालयों में बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित विषय पर निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।

मंगलवार को जिला विद्यालय निरीक्षक जेके वर्मा व वित्त एवं लेखाधिकारी आशुतोष मिश्र की अगुवाई में प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसमें जंगबहादुर इंटर कॉलेज ककवा की छात्रा रिया निबंध में व निहारिका सिंह चित्रकला में प्रथम स्थान हासिल किया है। निबंध में दूसरे स्थान पर स्वीटी सिंह, अनुकृति सिंह व तीसरे नंबर पर सुमन, प्रिया, भूमि, वर्तिका व स्वेता रही। चित्रकला में दूसरे स्थान पर अनामिका, सपना व तीसरे स्थान पर साक्षी, रिकी, मुस्कान बानो, अंजली वैश्य व अनुष्का मिश्रा रहीं। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गौरीगंज में आयोजित प्रतियोगिता में कई स्कूल की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें सौम्या शुक्ला निबंध में प्रथम, दूसरे नंबर पर आकांक्षा मिश्रा व तीसरे नंबर पर सानिया बानो। चित्रकला में रिकी कौशल पहले, महक दूसरे व सेजल शर्मा तीसरे स्थान पर रहीं। जिला विद्यालय निरीक्षण ने सभी को प्रमाणपत्र देकर उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. फूलकली, अनिल कुमार, सुनील श्रीवास्तव व गरिमा यादव शामिल रहीं। इस अवसर पर राकेश कश्यप, सुरेंद्र प्रताप व सुरेश यादव सहित तमाम अध्यापक व छात्राएं शामिल रहीं।

chat bot
आपका साथी