राहुल गांधी का दो दिवसीय दौरा 23 से

अमेठी : कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर 23 जनवरी को अपने संसदीय क्षेत्र अ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 11:24 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 11:24 PM (IST)
राहुल गांधी का दो दिवसीय दौरा 23 से
राहुल गांधी का दो दिवसीय दौरा 23 से

अमेठी : कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर 23 जनवरी को अपने संसदीय क्षेत्र आ रहे हैं। उनके आगमन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। दो दिवसीय दौरे में राहुल गांधी तिलोई विधान सभा क्षेत्र के ग्राम प्रधानों के साथ बहादुरपुर (जायस) में बैठक करेंगे और जिला मुख्यालय पर होने वाली जिला सर्तकता एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। प्रशासनिक स्तर पर भी कार्यक्रम को अंतिम रूप देने की कवायद जारी है। राहुल गांधी जिला सर्तकता एवं निगरानी समिति की बैठक में 36 विभागों के 38 कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे। सभी विभाग बैठक को लेकर तैयारी में जुटे हुए हैं। क्षेत्र भ्रमण के साथ ही राहुल गांधी, कार्यकर्ता जगदीश पीयूष व सुनीता सिंह के घर शोक संवेदना व्यक्त करने जाएंगे। जगदीश पीयूष की पत्‍‌नी व सुनीता सिंह के पिता का अभी हाल ही में निधन हो गया था। तीन राज्यों में जीत के बाद अपने संसदीय क्षेत्र आ रहे राहुल गांधी का यह दौरा काफी अहम मना जा रहा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेंद्र मिश्र ने कहाकि भइया (राहुल गांधी) के स्वागत के लिए अमेठी तैयार है।

chat bot
आपका साथी