समस्याओं का निस्तारण होगी प्राथमिकता

अमेठी : सोमवार दोपहर बाद जिले के नवागत जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार कार्यालय म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 12:19 AM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 12:19 AM (IST)
समस्याओं का निस्तारण होगी प्राथमिकता
समस्याओं का निस्तारण होगी प्राथमिकता

अमेठी : सोमवार दोपहर बाद जिले के नवागत जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार कार्यालय में पहुंचकर जिले का पदभार संभाला। उन्होंने समस्याओं के निस्तारण को प्राथमिकता देने की बात कही।

नवागत जिलाधिकारी राम मनोहर मिश्रा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का जन-जन को लाभ दिलाया जाएगा। साथ ही जन समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए उनका निस्तारण अतिशीघ्र कराये जाने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले के कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आम जन का भी सहयोग अपेक्षित है। बताते चले कि नवागत जिलाधिकारी सन 1991 के पीसीएस अधिकारी है। 2009 में आईएएस कैडर मिला। नवागत जिलाधिकारी पूर्व में सीडीओ शाहजहांपुर, एडीएम फैजाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, बरेली, सिद्धार्थ नगर, अपर आयुक्त वाणिज्य कर, उत्तर प्रदेश कल्याण निगम, नियंत्रक बाट माफ विभाग में सेवा दे चुके है।

chat bot
आपका साथी