बारह दुकानदारों को नगर पंचायत ने भेजा नोटिस

अमेठी : सरकार की ओर से पालीथिन के उपयोग पर रोक लगाने के आदेश के बाद प्रशासन ने अपनी क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Jul 2018 11:13 PM (IST) Updated:Wed, 11 Jul 2018 11:13 PM (IST)
बारह दुकानदारों को नगर पंचायत ने भेजा नोटिस
बारह दुकानदारों को नगर पंचायत ने भेजा नोटिस

अमेठी : सरकार की ओर से पालीथिन के उपयोग पर रोक लगाने के आदेश के बाद प्रशासन ने अपनी कवायद शुरू कर दी है। एसडीएम और ईओ ने अभियान चलाकर बारह दुकानदारों के यहां पालीथीन का उपयोग पाये जाने पर नोटिस जारी किया है।

पंद्रह जुलाई को सरकार ने पालीथीन के प्रयोग पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया है। आदेश को अमल में लाने के लिये प्रशासन की ओर से कवायद शुरू कर दी गई है। बुधवार दोपहर बाद एसडीएम शैलेंद्र मिश्रा व ईओ सेवाराम ने शहर में अभियान चलाया छोटे दुकानदार से लेकर बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। कई दुकानदारों को अधिकारियों ने मौखिक रूप से निर्देशित किया कि निर्धारित तिथि के पूर्व ही प्रयोग बंद किया जाय। बारह दुकानदारों के यहां पालीथिन का उपयोग बड़े पैमाने पर मिलने पर नोटिस जारी किया गया है। एसडीएम ने बताया कि पंद्रह जुलाई से पूरी तरह से पालिथीन के उपयोग पर रोक लगा दी गई है। आज अभियान चलाया गया था बारह दुकानदार के यहां उपयोग मिलने पर नोटिस जारी किया गया है। नगर पंचायत की ओर से प्रतिदिन अभियान चलाया जाएगा। बताया कि किसी भी दुकान पर निर्धारित तिथि के बाद उपयोग मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। शासन के निर्देश की अवहेलना बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

chat bot
आपका साथी