नकदी और वाहन दो तो पकड़ेंगे मुजरिम

गायब बेटी के दिव्यांग पिता ने लगाया पुलिस पर आरोप दो महीने बाद किशोरी बरामद पर आरोपित अब भी फरार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 11:02 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 11:02 PM (IST)
नकदी और वाहन दो तो पकड़ेंगे मुजरिम
नकदी और वाहन दो तो पकड़ेंगे मुजरिम

अमेठी : पीड़ित पिता अपनी बेटी को अपहरणकर्ता से बचाने के लिए पिछले दो महीने से पुलिस का चक्कर लगा रहा है। पुलिस पीड़ित की सुनने के बजाय आरोपित को पकड़ने के लिए उसी से नकदी व गाड़ी की मांग कर रही है। पीड़ित पिता का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह अपनी पीड़ा सार्वजनिक कर रहा है। लंबी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने किशोरी को दो जुलाई को बरामद कर लिया है। सोमवार को पुलिस किशोरी को मजिस्ट्रेट के सामने बयान के लिए ले जाएगी। अभी उसे महिला पुलिस की अभिरक्षा में रखा गया है।

घटनाक्रम पर नजर डाले तो संग्रामपुर के एक गांव निवासी पीड़ित के घर से उसकी नाबालिग बेटी को 20 अप्रैल की रात बहला-फुसलाकर पड़ोसी जिले प्रतापगढ़ के सांगीपुर कोतवाली क्षेत्र के भैसना निवासी दबंग युवक रफीक भगा ले गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने 23 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज की पर पिता का आरोप है कि पुलिस ने उसे गालियों से नवाजा और रुपये ऐंठे। पुलिस किशोरी के पिता से आरोपी को पकड़ने के लिए साधन और 20 हजार की मांग कर रही थी। किसी तरह पैसे जुटाकर उसने एक बोलेरो का इंतजाम किया। जिससे पुलिस आरोपित के घर पहुंची पर वह नहीं मिला। आरोपित फोन पर लगातार पीड़ित परिवार को धमकी दे रहा है। सीओ पीयूषकांत राय ने कहाकि वीडियो व आडियो में लगाए गए सभी आरोपों की जांच की गई है। ऐसा कुछ भी नहीं है। लड़की को पुलिस ने बरामद कर लिया है। जल्द आरोपित भी गिरफ्तार होगा और जेल जाएगा। पास्को एक्ट सहित गंभीर धाराओं में केस दर्ज है।

chat bot
आपका साथी