बहादुरपुर में 707 नामांकन पत्रों की जांच पूरी

शुक्रवार को विकास खंड बहादुरपुर में 707 नामांकन पत्रों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 11:41 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 11:41 PM (IST)
बहादुरपुर में 707 नामांकन पत्रों की जांच पूरी
बहादुरपुर में 707 नामांकन पत्रों की जांच पूरी

अमेठी : शुक्रवार को विकास खंड बहादुरपुर में 707 नामांकन पत्रों की जांच पूरी हो गयी। जांच में छुटपुट कमियों को सुधार करने के बाद सभी नामांकन पत्र मंजूर कर लिए गये। एडीओ पंचायत अनिल सिंह ने बताया कि नामांकन के पहले दिन 13 अप्रैल को ग्राम प्रधान के 245, सदस्य ग्राम पंचायत के 195 व क्षेत्रपंचायत सदस्यों के 267 नामांकन पत्र जमा किए गए थे। जिनकी जांच शुक्रवार को पूरी की गई है। बहादुरपुर ब्लाक के निर्वाचन अधिकारी अखिलेश पांडेय ने बताया कि 11 सहायक निर्वाचन अधिकारियों ने 707 निर्वाचन नामांकन पत्रों की जांच की । जांच में मिली कमियों को दूर करने के बाद सभी नामांकन पत्र स्वीकार कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल को जमा नामांकन पत्रों की जांच शनिवार को होगी। जिसमें ग्राम प्रधान के 149, ग्राम पंचायत सदस्यों के 398 व क्षेत्रपंचायत के 92 नामांकन पत्रों की जांच सुबह नौ बजे से की जाएगी। पहले दिन भरे गए नामाकन पत्रों की हुई जांच, दूर की गई खामियां।

सहायक निर्वाचन अधिकारी को कोरोना, मचा हड़कंप

संवादसूत्र, जायस (अमेठी) : जिला कृषि अधिकारी व निर्वाचन अधिकारी बहादुरपुर अखिलेश पांडेय ने बताया कि ब्लाक में काउंटर नंबर 6 पर निर्वाचन ड्यूटी कर रहे सहायक निर्वाचन अधिकारी आरके त्रिवेदी को बीती रात अचानक बुखार आ गया। उन्हें सुबह फुरसतगंज सीएचसी भेजा गया। जहां उनका एंटीजन टेस्ट पाजिटिव पाया गया। सहायक निर्वाचन अधिकारी का एंटीजन टेस्ट पाजिटिव आने के बाद पूरे निर्वाचन परिसर को सैनेटाइज कराया गया। सीएचसी अधीक्षक डा. एचपी यादव का कहना है कि सहायक निर्वाचन अधिकारी को होम क्वारंटाइन किया गया है। साथ ही उनके सहयोगियों की भी सैम्पलिग होगी।

chat bot
आपका साथी