ढाई हजार से अधिक छात्रों ने छोड़ी बोर्ड की परीक्षा

अमेठी शासन की सख्ती के बाद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में परीक्षार्थियों द्व

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Feb 2019 12:17 AM (IST) Updated:Sun, 24 Feb 2019 12:17 AM (IST)
ढाई हजार से अधिक छात्रों ने छोड़ी बोर्ड की परीक्षा
ढाई हजार से अधिक छात्रों ने छोड़ी बोर्ड की परीक्षा

अमेठी : शासन की सख्ती के बाद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा से अनुपस्थित रहने का सिलसिला कम नहीं हो रहा है। शनिवार को अनुपस्थित परीक्षार्थियों का आंकड़ा दो हजार के पार पहुंच गया। वहीं संयुक्त शिक्षा निदेशक ने कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षाओं का जायजा लिया।

शनिवार को पहली पाली में आयोजित हाईस्कूल समाजशास्त्र की परीक्षा में 26766 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे, जिसमें से 2727 परीक्षा देने नहीं आए। प्रारंभिक गणित सांख्यिकी में छह छात्र पंजीकृत रहे। दो छात्रों ने ही परीक्षा दी है। वहीं शुक्रवार को दूसरी पाली में संपन्न हुई इंटरमीडिएट की भौतिक विज्ञान परीक्षा में कुल 7429 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें से 505 परीक्षार्थी परीक्षा छोड़ दिए हैं। हाईस्कूल की व वाणिज्य विषय की परीक्षा में 91 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें दो परीक्षार्थियों ने परीक्षा देने नहीं आए। संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज दुबे व जिला विद्यालय निरीक्षक नंदलाल गुप्ता ने लगभग एक दर्जन परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। वित्त एवं लेखाधिकारी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि जिले के परीक्षा केंद्रों पर नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। कड़ाई के चलते अभी तक एक भी नकलची हाथ नहीं लग सका है।

chat bot
आपका साथी