टूटे पोल व जर्जर तारों के सहारे औद्योगिक क्षेत्र में बिजली व्यवस्था

कमरौली (अमेठी) जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र में जर्जर विद्युत तारों व टूटे पोल के सहारे औद्योि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Nov 2021 10:12 PM (IST) Updated:Wed, 17 Nov 2021 10:12 PM (IST)
टूटे पोल व जर्जर तारों के सहारे औद्योगिक क्षेत्र में बिजली व्यवस्था
टूटे पोल व जर्जर तारों के सहारे औद्योगिक क्षेत्र में बिजली व्यवस्था

कमरौली, (अमेठी) : जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र में जर्जर विद्युत तारों व टूटे पोल के सहारे औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत संचालन हो रहा है। औद्योगिक क्षेत्र के आवासीय, कामर्शियल व औद्योगिक इकाईयों को 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिलनी चाहिए। कितु जर्जर पोल व तार होने के चलते हल्की हवा में ही टूट कर गिर जाते है। जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है। यहां पर ज्यादातर ट्रांसफार्मर भी खुले में रखे हुए देखे जा सकते हैं। लेकिन, जिम्मेंदारों को यह सब नहीं दिखता। शिकायत के बावजूद भी विद्युत विभाग के जिम्मेंदार किसी हादसे का इंतजार कर रहे हैं। लापरवाही का आलम यह है कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का भी समय से निदान नहीं हो पा रहा है। जब औद्योगिक क्षेत्र का यह हाल है तो ग्रामीण क्षेत्र की व्यवस्थाओं का क्या हाल होगा इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है।

विभागीय जिम्मेंदारों की लापरवाही के चलते यहां पर समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। जिम्मेदारों की लापरवाही का खामियाजा यहां के उपभोक्ताओं को भोगना पड़ रहा है।कई बार हादसे होते होते टल गए। लेकिन, विभागीय जिम्मेदार चेतने को राजी नहीं हैं। रोड नम्बर चार के विद्युत उपकेन्द्र से औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर, उतेलवा सेक्टर, सेक्टर 16, कमरौली, अशरफगढ, पूरे गरवर में विद्युत सप्लाई दी जाती है। कठौरा के उपकेन्द्र से कठौरा की यूपीसीडा कालोनी, पूरे सोभई, चांदगढ़ , मेड़ई लोध में औद्योगिक क्षेत्र की सप्लाई दी जाती है। - उद्यमियों व ग्रामीणों का दर्द सीटेड के निदेशक व उद्यमी संजय सिंह व ईबीसीसी अध्यक्ष मकसूद खान ने बताया कि जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र में विभागीय जिम्मेदारों की लापरवाही से विद्युत पोल टूटे-फूटे हैं और तार जर्जर हैं। आए दिन जर्जर तार टूट कर गिर जाते हैं। जिससे विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से बराबर नहीं मिल पाती। जिससे यहां के उपभोक्ताओं व उद्यमियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कठौरा के अशरफगढ गांव निवासी ओम प्रकाश व फारूख के बताया कि उनके गांव में तार व लगे ज्यादातर पोल जर्जर व टूटे लगे हुए है। बताया कि बिजली विभाग के जिम्मेंदारों को कई बार अवगत कराया गया। लेकिन, समस्या जस की तस बनी हुई है।

- दूर होगी समस्याएं

अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड जगदीशपुर दिलीप यादव ने बताया जानकारी कराकर समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी