स्मृति की मांग पर निहालगढ़ स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव

जगदीशपुर (अमेठी) केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी ने लंबे समय से हो रही एक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Nov 2021 10:10 PM (IST) Updated:Wed, 17 Nov 2021 10:10 PM (IST)
स्मृति की मांग पर निहालगढ़ स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव
स्मृति की मांग पर निहालगढ़ स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव

जगदीशपुर, (अमेठी): केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी ने लंबे समय से हो रही एक और मांग को पूरा कर जगदीशपुर के साथ अपने पूरे संसदीय क्षेत्र को यात्री सुविधाओं में इजाफा करवाकर बढ़ी राहत दी है। केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता व भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी सहित भाजपा नेताओं ने बुधवार को निहालगढ़ रेलवे स्टेशन पर सुबह आठ बजकर 40 मिनट पर नई ट्रेन का स्वागत किया और सांसद प्रतिनिधि ने हरी झंडी दिखा ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया। सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि लखनऊ से वाराणसी तक चलने वाली नई सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होने से जगदीशपुर की जनता को बड़ी राहत मिलेगी। सुबह वाराणसी से लखनऊ व शाम को लखनऊ से वाराणसी तक ट्रेन प्रतिदिन चलेगी। लखनऊ व वाराणसी के अलावा जौनपुर, सुलतानपुर में ट्रेन का ठहराव होगा। सांसद की मांग पर लखनऊ से वाराणसी तक के लिए शुरू हुई ट्रेन संख्या 20401 व 20402 सुपर फास्ट एक्सप्रेस का ठहराव निहालगढ़ रेलवे स्टेशन पर भी होगा। सुपर फास्ट ट्रेन के संचालन को लेकर जगदीशपुर सहित आस-पास के लोग लंबे समय से मांग कर रहे थे। अब यहां के लोगों को राजधानी व बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी पहुंचना बहुत ही आसान होगा। इस मौके पर महिला उपाध्यक्ष डा. प्रज्ञा बाजपेयी, स्टेशन अधीक्षक लखन लाल मीणा, बबलू त्रिवेदी, समाज सेवी असलम खान, हेमन्त विक्रम सिंह, चंद्रमौली सिंह, उपमा सरोज, श्री राम क्रांतिकारी, राम उजागिर तिवारी, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष तौसीफ खान, कपिल तिवारी, सोनू यज्ञसैनी, सुभाष कौशल आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी