करोड़ों खर्च पर नहीं बदली रेलवे स्टेशन की सूरत

अमेठी रेलवे स्टेशन के कायाकल्प में करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाने के बाद भी फुरसत

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 10:47 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 10:47 PM (IST)
करोड़ों खर्च पर नहीं बदली रेलवे स्टेशन की सूरत
करोड़ों खर्च पर नहीं बदली रेलवे स्टेशन की सूरत

अमेठी : रेलवे स्टेशन के कायाकल्प में करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाने के बाद भी फुरसतगंज रेलवे स्टेशन की तस्वीर नहीं बदली, जो रेलवे की कार्य प्रणाली को उजागर करने के लिए काफी है। यात्री सुविधाओं से लेकर सुरक्षा इंतजामों में लापरवाही यात्रियों के लिए मुसीबत ही नहीं पैदा कर रही है, बल्कि किसी दिन बड़े हादसे का कारण भी बन सकती है।

-रेलवे स्टेशन जाने वाला मार्ग बदहाल

कस्बे से होकर स्टेशन जाने वाला मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गया है। रात में क्या दिन में भी इस मार्ग से होकर स्टेशन पर पहुंचना खतरे से खाली नहीं हैं। यात्री आए दिन गिरकर चोटहिल हो रहे हैं। लेकिन कोई सुधि लेने वाला नहीं है। -सुरक्षा के नहीं हैं इंतजाम

रेलवे स्टेशन की सुरक्षा भगवान भरोसे है। यहां पर अब तक जीआरपी की चौकी तक नहीं बन सकी है। रात में सफर करने वाले यात्री यात्रा के दौरान अपने को असुरक्षित महसूस करते हैं। उन्हें चोर-उचक्कों का डर बना रहता है। कई बार यात्रियों के साथ घटनाएं भी हो चुकी हैं। -महिला कोच में पुरुष व छात्र करते हैं सफर

महिलाओं के लिए आरक्षित डिब्बों में पुरुष यात्रियों के साथ ही रायबरेली व अन्य स्थानों पर पढ़ाई करने वाले छात्र सफर करते नजर आते हैं। छात्र आपस में लड़ाई झगड़े व उदंड़ता करते हैं । जिसके चलते महिलाएं अपने को असहज महसूस करती हैं। -प्लेटफार्म की हालत दयनीय

रेलवे स्टेशन की कायाकल्प के लिए करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद स्टेशन की हालात में कोई सुधार होता नहीं दिखता। यहां की बदइंतजामी व प्लेटफार्म पर उगी घास इसका जीता जागता उदाहरण है। जगह-जगह कूड़े के ढेर भी लगें हैं जो सफाई व्यवस्था की पोल खोल रहे हैं।

-रिजर्वेशन न होने से यात्रियों को करनी पड़ती है भागदौड़

रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन न होने से यात्रियों को जायस या फिर पड़ोसी जनपद रायबरेली तक भागदौड़ करनी पड़ती है। जबकि यहां पर एयरपोर्ट, फुटवेअर डिजाइनिग के बच्चों के साथ ही स्थानीय लोग भी दूसरे प्रदेशों तक सफर करते हैं। इसके बाद भी आज तक रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन चालू नहीं हो सका है। जिसके चलते ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

-बोले जिम्मेदार

स्टेशन मास्टर आरके सिंह ने बताया कि रिजर्वेशन की सुविधा अभी यहां नहीं है। स्टेशन पर कोई सफाई कर्मी तैनात नहीं है। स्टेशन की साफ सफाई करवाई जाती है।

chat bot
आपका साथी