सौ प्रतिशत वैक्सीनेशन वाला ब्लॉक बनेगा संग्रामपुर

अमेठी जिला पंचायत सदस्य के कार्यालय पर रविवार को आयोजित बैठक में कोविड टीकाकरण कार्य

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 10:22 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 10:22 PM (IST)
सौ प्रतिशत वैक्सीनेशन वाला ब्लॉक बनेगा संग्रामपुर
सौ प्रतिशत वैक्सीनेशन वाला ब्लॉक बनेगा संग्रामपुर

अमेठी : जिला पंचायत सदस्य के कार्यालय पर रविवार को आयोजित बैठक में कोविड टीकाकरण कार्य में जनप्रतिनिधियों से सौ प्रतिशत सहयोग करने की अपील की गई। जिला पंचायत सदस्य राजेश अग्रहरि के कार्यालय पर संग्रामपुर ब्लॉक के बीडीसी और प्रधानों की बैठक आयोजित की गई थी।

जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि कोविड का टीका अभी तक अस्पताल में लग रहा था। सरकार ने गांव गांव टीकाकरण की समुचित व्यवस्था की है। आप लोग टीकाकरण कार्य मे अपना सौ प्रतिशत सहयोग करें। आप लोग समाज के प्रथम नागरिक हैं। आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आपके गांव में सौ प्रतिशत टीकाकरण कार्य पूरा हो। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से दीदी स्मृति की बात हो गई है। हर गांव में वृहद टीकाकरण कैंप आयोजित होगा। सभी जनप्रतिनिधि इसमें सहयोग करें। ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए जागरूक करें। सबके प्रयास से संग्रामपुर ब्लॉक जिले का नंबर एक ब्लॉक बनेगा। दीदी की ओर से प्रचुर मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है। वह प्रतिदिन टीकाकरण की समीक्षा भी कर रही हैं। समाजसेवी संजीव सिंह रामू ने कहा कि कोविड से बचाव का एक मात्र हथियार टीका है। लोगों की जान बचाने के लिए हम लोगों को एक साथ मिलकर कार्य करना है। इसमें कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। हमारे देश के वैज्ञानिकों ने टीका बनाकर देश को संकट से बचाने का कार्य किया है। प्रधानसंघ अध्यक्ष संजय सिंह ने आश्वासन दिया कि सभी प्रधान पूरी तन्मयता से टीकाकरण अभियान में सहयोग करेंगे। इस मौके पर बृजेश सिंह बंटी, अज्जू, हरिशंकर यादव, बबलू यादव, बृजेश सरोज, रमेश सिंह, पंकज सिंह, मोनू सिंह, हिमांशु अग्रहरि, राकेश सिंह, जगत पाल मौर्या सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी