विधायक ने सीएचसी को लिया गोद

- आयुष मंत्री को पत्र लिखकर सुविधा बढ़ाने की मांग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 10:35 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 10:35 PM (IST)
विधायक ने सीएचसी को लिया गोद
विधायक ने सीएचसी को लिया गोद

अमेठी : विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को गोद लेकर स्वास्थ्य सुविधा चिकित्सक और स्टॉप की समुचित व्यवस्था दिलाने के लिए आयुष मंत्री को पत्र लिखा है। सीएम योगी आदित्य नाथ ने सभी विधायक और सांसद से अपील की थी। कि वे एक एक अस्पताल गोद लेकर विधानसभा और लोकसभा में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिलाने का कार्य करें। उसी अपील पर विधायक गरिमा सिंह ने सीएचसी को गोद लेने की घोषणा की है। विधायक गरिमा सिंह ने सीएचसी का नया भवन स्वीकृत कराया है। भवन बनकर तैयार है। अभी फर्नीचर व अन्य व्यवस्था नहीं होने से नए भवन में अस्पताल का संचालन नहीं हो सका है। पुराने भवन में जगह कम होने के कारण नए भवन में कोविड टीकाकरण का कार्य संचालित किया जा रहा है। कार्यदाई संस्था की ओर से कार्य अधूरा होने पर विधायक ने नाराजगी जताई थी। इस पर विभाग की ओर कार्रवाई भी की जा रही है। विधायक प्रतिनिधि अनंत विक्रम सिंह ने बताया कि अल्ट्रासाउंड, एक्सरे लैब की व्यवस्था पूर्व में ही करा दी गई है। सबसे अधिक समस्या चिकित्सक की है। अन्य स्टॉफ की कमी है। नए भवन में बाउंड्रीवाल व पेयजल सुविधा के लिए बजट जारी कराया गया था। कार्यदाई संस्था की ओर से कार्य की प्रगति बहुत धीमी रही। अभी कार्य अधूरा है। सीएमओ को कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। जुर्माने के साथ रिकवरी की कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। अस्पताल में सभी सुविधा दिलाने के लिए सीएमओ व आयुष मंत्री से बात की गई है। समस्या को दूर करने के लिए पत्राचार किया जा रहा है। विधायक निधि से रंग रोगन सहित अन्य कार्य कराए जाएंगे। विधायक समय समय पर अस्पताल का निरीक्षण भी करेंगी। विधान सभा के सबसे अधिक मरीज इसी अस्पताल में आते हैं। इस लिए अस्पताल को गोद लिया गया है। जिससे लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिले।

chat bot
आपका साथी