मिले डेंगू के 32 मरीज, विभाग में हडकंप

गौरीगंज जिले में डेंगू ने अपना पैर फैला दिया है। 32 मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग में

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 09:30 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 06:07 AM (IST)
मिले डेंगू के 32 मरीज, विभाग में हडकंप
मिले डेंगू के 32 मरीज, विभाग में हडकंप

गौरीगंज : जिले में डेंगू ने अपना पैर फैला दिया है। 32 मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। दवा का छिड़काव कराने के लिए टीमों को रवाना किया गया है। वहीं लापरवाही पर सीएमओ जिला मलेरिया अधिकारी व बेसिक हेल्थ अधिकारी से जवाब मांगा है। जिला अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एक एक वार्ड आरक्षित कर दिया गया है।

जिले के दो डेंगू मरीजों की पुष्टि प्रयागराज मेडिकल कालेज द्वारा किया गया है। जबकि तीस मरीजों की पुष्टि लखनऊ मेडिकल कालेज, डाक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल व रीजनल लैब से किया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद जिले हड़कंप मच गया है। तत्काल स्वास्थ्य विभाग की टीमों को गांवों में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराने आदि के लिए रवाना किया गया है। सीएमओ ने जिला मलेरिया अधिकारी भिखुउल्ला व बेसिक हेल्थ अधिकारी विनीत कुमार को गांव का भ्रमण कर दवा छिड़काव का आदेश दिया था। गुरुवार को सीएमओ डा. आरएम श्रीवास्तव ने जब दोनों अधिकारियों के भ्रमण पंजिका का निरीक्षण किया तो खाली पाया गया है। इस पर उनका पारा चढ़ गया। कडी फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है। सीएमओ ने कहाकि जिला अस्पताल सहित जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डेंगू का एक एक वार्ड आरक्षित करने के आदेश दिए गए हैं। इसमें लापरवाही बर्दास्त नहीं होगी।

chat bot
आपका साथी