संशोधित भक्ति गीतों पर झूमे देवी भक्त, दुर्गा प्रतिमाओं हुए विसर्जित

अमेठी नवरात्र के शुरुआती दिनों से दुर्गा पूजा महोत्सव का आगाज हुआ था। शनिवार देर रात तक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 09:17 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 06:01 AM (IST)
संशोधित भक्ति गीतों पर झूमे देवी भक्त, दुर्गा प्रतिमाओं हुए विसर्जित
संशोधित भक्ति गीतों पर झूमे देवी भक्त, दुर्गा प्रतिमाओं हुए विसर्जित

अमेठी : नवरात्र के शुरुआती दिनों से दुर्गा पूजा महोत्सव का आगाज हुआ था। शनिवार देर रात तक पंडालों में मां के भव्य रूपों के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा। वहीं रविवार को शरद पूर्णिमा के अवसर पर दुर्गा पांडालों में हवन-पूजन कर गाजेबाजे के साथ शहर में भव्य शोभायात्रा निकाल कर दुर्गा प्रतिमाओं का नदी व भूमि विसर्जन किया गया।

जगदीशपुर क्षेत्र में स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं की शोभायात्रा का शुभारंभ रामलीला मैदान में राज्यमंत्री सुरेश पासी, एसडीएम महात्मा व सीओ सूक्ष्म प्रकाश ने किया। इस दौरान केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों ने सभी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। शोभायात्रा में गाजे बाजे के साथ डीजे की धुन पर देवी गीत पर श्रद्धालु थिरकते हुए आमघाट के लिये रवाना हुई। वहीं बोल बम बजरंग दल महाकाल की सेना द्वारा उत्कृष्ठ काम करने वाली समिति को पुरस्कृत किया। इस मौके पर राकेश विक्रम सिंह, मुन्ना त्रिवेदी, छोटेलाल यादव, बबलू त्रिवेदी, सुशील वैश्य, लल्लू, सुरेश यज्ञसैनी, सोनू, सुमित सिंह, संजय सीटेड, एसबी सिंह, डा. राम गोपाल माहेश्वरी, राजकुमार अग्रवाल सहित समिति के लोग मौजूद रहे। संग्रामपुर के ठेंगहा मालती नदी तट पर स्थित रामघाट पर सैकड़ों मूर्तियों का विसर्जन हुआ। जिले के साथ ही पड़ोसी जनपद की सैकड़ों मूर्तियों का विसर्जन किया गया। देर रात तक विसर्जन का क्रम जारी रहा। घाट पर पुलिस के साथ समिति के कार्यकर्ता विसर्जन में सहयोग करते रहे। समिति के अध्यक्ष आशुतोष मिश्रा ने बताया कि घाट पर सीसीटीवी कैमरा समिति की ओर से लगवाया गया है। इस मौके राम घाट सेवा समिति के राघवेंद्र प्रताप सिंह, करुणेश चंद्र मिश्र, अनुपम मिश्र, अमरेश चंद्र मिश्रा, रसिक तिवारी, पुलक मिश्रा, अनुराग मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे। बाजारशुकुल क्षेत्र के कटरा, गुडाही, गायत्री नगर, मवइया, पांडेय गंज, भोजा तिवारी, महोना, देवरे मऊ आदि गांव स्थापित तीन दर्जन प्रतिभाओं का सत्थिन घाट व रीछ घाट पर विसर्जित किया गया।

-चप्पे-चप्पे पर तैनात रही खाकी

देवी प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर पुलिस व प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किये गए थे। घाटों से लेकर जुलूसों व रास्तों में पुलिस फोर्स, पीएसी तैनात रही।

chat bot
आपका साथी