संक्रमण का खौफ, गांव से शहर तक सन्नाटा

जिले में रविवार को गांव से लेकर शहर तक सन्नाटा फैला

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 11:25 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 11:25 PM (IST)
संक्रमण का खौफ, गांव से शहर तक सन्नाटा
संक्रमण का खौफ, गांव से शहर तक सन्नाटा

अमेठी : जिले में रविवार को गांव से लेकर शहर तक सन्नाटा फैला रहा। कोरोना संक्रमण का खौफ पुलिस, प्रशासन की सख्ती पर भारी रहा। लोग घरों में पूरे दिन कैद रहे। जिले में बेकाबू होते हालात के बीच लाकडाउन से लोगों के बीच संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कम होने की उम्मीद जगी है। देवी मंदिरों के कपाट भी बंद रहे तो दुकानों पर भी ताला लगा रहा। ऐसे में लोग अपने घरों में ही सुरक्षित करें। पुलिस व प्रशासन के लोग सड़कों पर दिखे तो ब्लाक मुख्यालय व कलेक्ट्रेट में पंचायत चुनाव में ताल ठोक रहे उम्मीदवार सुबह से ही अपना चुनाव चिन्ह पाने के लिए जुटे दिखे। सख्ती पंचायत चुनाव के दावेदारों व उनके समर्थकों के उत्साह के आगे फेल दिखी। जिला मुख्यालय गौरीगंज के साथ ही अमेठी शहर, जगदीशपुर, कमरौली, तिलोई, जायस, बहादुरपुर, मोहनगंज, फुरसतगंज, पीपरपुर, भादर, संग्रामपुर, मुसाफिरखाना, बाजारशुकुल, शाहगढ़, मुंशीगंज सहित पूरे जिले में हर छोटी-बड़ी बाजार में सुबह से ही सन्नाटा फैला रहा। जिलाधिकारी अरुण कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के साथ ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी पूरे दिन सक्रिय दिखे। पीपरपुर कोतवाली प्रभारी रतन सिंह, संग्रामपुर प्रभारी प्रेमचंद्र सिंह, जायस प्रभारी भरत उपाध्याय व जगदीशपुर प्रभारी अरुण कुमार द्विवेदी सहित सभी थानेदार अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय दिखे।

पुलिस ने कोरोना के प्रति लोगों को किया जागरूक

कमरौली : रविवार को लाकडाउन के चलते बाजारें बंद रहीं। हर ओर पूरे दिन सन्नाटा देखने को मिला। स्थानीय पुलिस ने गांवों में लाउडस्पीकर लगाकर मुनादी कराई। पुलिस ने कठौरा, कमरौली, उतेलवा, सिदुरवा गांवों का निरीक्षण कर लोगों से लाकडाउन का पालन करने की अपील की। थानाध्यक्ष शिवाकांत पांडेय ने बताया कि पुलिस की टीमों ने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया। उन्होनें लोगों से अपील की कि बिना मास्क लगाए अपने घरों से न निकले और सभी लोग सामाजिक दूरी का निर्वाहन करें।

chat bot
आपका साथी