लेखपाल, कानूनगो निलंबित, एसडीएम व तहसीलदार को प्रतिकूल प्रविष्टि

डीएम के आदेश पर 15 दिवसीय अभियान चल रहा। लंबित राजस्व कार्यों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर जोर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 01:42 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 01:42 AM (IST)
लेखपाल, कानूनगो निलंबित, एसडीएम व तहसीलदार को प्रतिकूल प्रविष्टि
लेखपाल, कानूनगो निलंबित, एसडीएम व तहसीलदार को प्रतिकूल प्रविष्टि

अमेठी : राजस्व मामलों में शिथिलता बरतने व कार्यों में अनियमितता मिलने के आरोप में लेखपाल व कानूनगो को निलंबित किया गया है। वहीं उपजिलाधिकारी व तहसीलदार मुसाफिरखाना को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई।

जिलाधिकारी अरुण कुमार ने कड़ा रुख अपनाते हुए अमेठी तहसील में तैनात लेखपाल दिनेश कुमार तिवारी व मुसाफिरखाना तहसील में कार्यरत कानूनगो रामकंठ गुप्ता को निलंबित करने का आदेश दिया है। वहीं उपजिलाधिकारी व तहसीलदार मुसाफिरखाना को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। राजस्व विभाग की बढ़ती शिकायतों एवं कार्यों में लापरवाही के ²ष्टिगत यह कार्रवाई की गई है। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान अमेठी तहसील में छह शिकायती पत्रों में संबंधित लेखपाल की संलिप्तता पाई गई थी, जिसकी जांच तहसीलदार मुसाफिरखाना से कराई गई। तहसीलदार मुसाफिरखाना ने जांच में तीन लेखपालों के अनियमितता करने की पुष्टि हुई। जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम अमेठी ने तीनों लेखपाल माता प्रसाद शुक्ल, जगदीश प्रसाद मौर्य व प्रवीण सिंह को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील स्तर पर राजस्व कार्यो, विकास कार्यों तथा वर्तमान में कोविड-19 को लेकर की गई कार्रवाई की सभी उपजिलाधिकारी व तहसीलदार साप्ताहिक समीक्षा करें। प्रगति में सुधार लाएं। जिले में राजस्व विभाग से संबंधित बढ़ती शिकायतों को लेकर आठ अक्टूबर से 15 दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत 19 अक्टूबर तक कुल चिन्हित 443.998 हेक्टेयर में से 21.218 हेक्टेयर भूमि पर से अतिक्रमणकारियों द्वारा किए गए अवैध कब्जे को मुक्त कराया गया। इसी प्रकार असंक्रमणीय भूमिधर से संक्रमणीय भूमिधर के चारों तहसीलों में कुल 1057 लंबित वादों में से 200 वादों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया गया, वरासत से संबंधित चारों तहसीलों में 896 मामलों का निस्तारण कराया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी