एसडीओ व जेई समेत तीन पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज

अमेठी रविवार की सुबह बिजली विभाग की लापरवाही से एक संविदा कर्मी की हाईटेंशन लाइन की च

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 09:58 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 06:03 AM (IST)
एसडीओ व जेई समेत तीन पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज
एसडीओ व जेई समेत तीन पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज

अमेठी : रविवार की सुबह बिजली विभाग की लापरवाही से एक संविदा कर्मी की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। रविवार की देर रात कोतवाली पुलिस ने मृतक की पत्‍‌नी की शिकायत पर पुलिस ने विभाग के एसडीओ, जेई व एससओ पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

कोतवाली क्षेत्र के सराय कांधा डेढ़ पसार गांव निवासी अली रजा उर्फ राजू बीते कई वर्षो से बेनीपुर उपकेंद्र पर संविदा कर्मी के रूप में तैनात थे। रविवार सुबह नारीपुर निवासी राजेंद्र बरनवाल के नलकूप पर लगा ट्रांसफार्मर के फाल्ट को ठीक करने वह विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर गए थे। आरोप है कि संविदा कर्मी ने बेनीपुर उपकेंद्र पर तैनात एसएसओ दिव्यांशु के पास फोन कर सटडाउन लिया था। एसएसओ ने सट डाउन होने के बाद राजू को दी। उसके बाद वह पोल पर चढ़कर जैसे ही लाइन ठीक करने लगा तभी आपूर्ति चालू होने के कारण वह बिजली स्पर्शघात की चपेट में आकर नीचे गिर गया। मौके पर उसकी मौत हो गई। रविवार को कई घंटे विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई और मुआवजे को लेकर ग्रामीणों ने अमेठी-दुर्गापुर मार्ग जाम कर दिया था। शाम को मृतक की पत्‍‌नी सफीकुल की तहरीर पर विभाग के एसडीओ, अवर अभियंता अतुल सोनी, संविदा कर्मी दिव्यांश के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि घटना की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी