वरासत अभियान, स्वामित्व योजना की प्रगति में लाएं तेजी

जिलाधिकारी ने की राजस्व कार्यो की समीक्षा भीषण ठंड में रैन बसेरा अलाव व कम्बल वितरण की ली जानकारी एवं दिए आवश्यक निर्देश

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 12:10 AM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 12:10 AM (IST)
वरासत अभियान, स्वामित्व योजना की प्रगति में लाएं तेजी
वरासत अभियान, स्वामित्व योजना की प्रगति में लाएं तेजी

अमेठी : जिलाधिकारी अरुण कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त उपजिलाधिकारियों के साथ राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुए वरासत अभियान, स्वामित्व योजना की प्रगति में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोई भी जरूरतमंद इनके लाभ से वंचित न रहे। कंबल वितरण, रैन बसेरा, अलाव की स्थिति के साथ ही मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम, मत्स्य पालन पट्टों की स्थिति, रिट, अवमानना, आयोग संबंधी प्रकरण, धान खरीद व मिलों की सत्यापन रिपोर्ट, एनएच 33 ए की प्रगति, अमेठी-ककवा रेलवे उपरिगामी सेतु, शांतिभंग में पाबंद किए गए लोगों की स्थिति सहित अन्य कार्यों की गहनता से समीक्षा की। बैठक में अपर जिलाधिकारी सुशील प्रताप सिंह, अधिशासी अभियंता लोनिवि राकेश चौधरी, परियोजना निदेशक आशुतोष दूबे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद मिश्रा, समस्त उपजिलाधिकारी व तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

- विकास कार्यों को तेज करने का दिया निर्देश

जिलाधिकारी अरुण कुमार ने कैंप कार्यालय में स्थानीय निकाय की बैठक कर शहरी क्षेत्र में कराए गए कार्यों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने समस्त ईओ को निर्देशित करते हुए कहा कि 14वें वित्त आयोग से आवंटित धनराशि का शत-प्रतिशत उपयोग मदों में करना सुनिश्चित करें। हर हाल में कार्य योजना के अनुरूप ही कार्य की गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य किया जाय। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता अथवा उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शहरी क्षेत्र में नालियों व सड़कों की बेहतर साफ-सफाई कराने व सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण को हटाने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाकर पॉलिथीन विक्रेताओं पर कार्यवाही करने के बात कही। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी सुशील प्रताप सिंह सहित समस्त ईओ मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी