झमाझम बारिश से खिले किसानों के चेहरे

मुसाफि रखाना : बुधवार को अपराह्न डेढ़ बजे के लगभग अचानक हुई बारिश ने किसानों के मुरझाए

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Jul 2018 11:11 PM (IST) Updated:Wed, 11 Jul 2018 11:11 PM (IST)
झमाझम बारिश से खिले किसानों के चेहरे
झमाझम बारिश से खिले किसानों के चेहरे

मुसाफि रखाना : बुधवार को अपराह्न डेढ़ बजे के लगभग अचानक हुई बारिश ने किसानों के मुरझाए चेहरों पर जहा रौनक लौटा दी वहीं तेज बारिश ने नगर पंचायत की सफ ाई व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी।

बीते एक पखवाड़े से आसमान से अंगारे बरस रहे हैं, जिसके चलते किसानों का जीवन बेहाल हो गया है। धान की नर्सरी तैयार है, लेकिन बरसात न होने से धान की रोपाई बाधित है। ऐसे में अचानक हुई तेज बारिश से किसानों के मुरझाए चेहरे खिल उठे। क्षेत्र के तेजनारायण पाडे, हारित सिंह, हल्ला पाडे, शीतला शुक्ल आदि कहते हैं कि बारिश न होने से धान की नर्सरी मुरझा गई थी, लेकिन अब उसे संजीवनी मिल गई है। वहीं दूसरी ओर तेज बारिश से कस्बे के कई वार्डो में जलभराव की समस्या भी खड़ी हो गई है।

chat bot
आपका साथी