बारिश से किसानों व मछली पालकों को हुआ भारी नुकसान

- संबंधित विभागों के अधिकारियों ने नहीं ली सुधि रास्तों से लेकर खेतों तक भरा है पानी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 11:40 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 11:40 PM (IST)
बारिश से किसानों व मछली पालकों को हुआ भारी नुकसान
बारिश से किसानों व मछली पालकों को हुआ भारी नुकसान

अमेठी : भारी बारिश से किसानों और मछली पालकों को नुकसान हुआ है। भारी बारिश के चलते जहां क्षेत्र के सैकड़ों तालाबों में पानी अधिक होने से मछलियां बाहर निकल गई हैं। वहीं भारी बारिश के बाद किसानों की तिल और उड़द की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है और क्षेत्र में सैकड़ों एकड़ धान की फसल डूबी हुई है। गांव सराय महेशा, मोहना, मुबारकपुर मुखिया, बघेल, ओदारी, खरौली, मवई आलमपुर तथा बहादुरपुर गांव की सैकड़ों एकड़ धान की फसल बीते एक सप्ताह से पानी में डूबी हुई है। इसके कारण किसानों की धान की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है। पूरे दीक्षित के किसान सत्गुर चौधरी ने बताया कि उनकी चार बीघे धान की फसल पूरी तरह जलमग्न हो गई है। किसान राम मनोहर लाल, पारस, सुखदेव आदि का कहना है कि 2019 में भी जब अतिवृष्टि से बाढ़ आई थी। इनकी फसलें नष्ट हो गई थी। लेकिन, किसी भी किसान को कोई मदद नहीं मिली थी। इस बार भी अभी तक किसी अधिकारी या लेखपाल ने किसानों से उनके नुकसान का आकड़ा नहीं पूछा है। उधर नगर के मछली पालकों में गुड्डू इदरीसी, मंजूर कुरैशी, सादिक मेहंदी, प्रकाश, मुबशशिर हुसैन आदि ने बताया कि पिछले दिनों तीन तक लगातार हुई भारी बारिश से उनके दर्जनों मछली पालन के तालाब बह गए। इससे तालाबों में पली मछली और तालाबों में डाले गये बच्चे भी बह गए। इससे मछली पालन का काम करने वाले किसानों को भारी नुकसान हुआ है। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने कहाकि नुकसान के आंकलन की रिपोर्ट सभी तहसीलों के एसडीएम से मांगी गई है।

chat bot
आपका साथी