प्रधानाध्यापक का रोका वेतन

रायबरेली : बछरावां के प्राथमिक विद्यालय रैन में बच्चों को न तो पाठय पुस्तक का वितरण किया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 01:03 AM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 01:03 AM (IST)
प्रधानाध्यापक का रोका वेतन
प्रधानाध्यापक का रोका वेतन

रायबरेली : बछरावां के प्राथमिक विद्यालय रैन में बच्चों को न तो पाठय पुस्तक का वितरण किया गया और न ही जूते मोजे बांटे गए। साथ ही प्रधानाध्यापक बिना सूचना के अवकाश पर रहे। इस पर बीएसए ने वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।

प्राथमिक विद्यालय रैन में 19 सितंबर को खंड शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण किया था। उस दौरान मालूम चला कि प्रधानाध्यापक मुकुट बिहारी ने बिना फिटनेस प्रमाण पत्र के कार्यभार ग्रहण किया था। इसके पूर्व भी प्रधानाध्यपक चिकित्सकीय अवकाश पर रहे लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं दी गयी। रिपोर्ट बीएसए को दी गई तो प्रधानाध्यापक का वेतन रोक दिया गया। बीएसए पीएन ¨सह ने बताया कि स्कूल में बच्चों को पाठय पुस्तक और जूते मोजे नहीं बांटे गए हैं। साथ ही फल व दूध का वितरण कभी नहीं किया गया। प्रधानाध्यापक का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है।

chat bot
आपका साथी