अमेठी में आग की लपटों में दुकान जलकर खाक, दस लाख का नुकसान Amethi News

अमेठी के गौरीगंज थाना क्षेत्र का मामला है। मंगलवार को अज्ञात कारणों से लगी आग ने दुकान को जलाकर खाक कर दिया।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Tue, 10 Sep 2019 10:41 AM (IST) Updated:Tue, 10 Sep 2019 10:41 AM (IST)
अमेठी में आग की लपटों में दुकान जलकर खाक, दस लाख का नुकसान Amethi News
अमेठी में आग की लपटों में दुकान जलकर खाक, दस लाख का नुकसान Amethi News

अमेठी, जेएनएन। जिले स्थित दुकान में मंगलवार को भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरी दुकान को चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां पहुंची। करीब ढाई घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। 

ये है पूरा मामला 

मामला गौरीगंज थाना क्षेत्र का है। आग की लपटों ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। यहां स्थित जीआईसी के पास मंगलवार की सुबह सात बजे के करीब एक किराना की दुकान में भीषण आग लग गई। धूं-धूं कर दुकान को जलता देख स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसके चलते जिले के अन्य फायर स्टेशनों से पांच दमकल की गाड़ी बुलानी पड़ी।

 

लगभग ढाई घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। सूचना पर मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ व अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम में साथ दो थानों की फोर्स तैनात है। आग से लगभग दस लाख की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी