दो दिन बाद शुरू हो जाएगी किसानों से सरकारी धान खरीद

जिले में धान खरीद के लिए 49 खरीद केंद्र खोले गए। 1868 रुपये प्रति कुंतल की दर से धान की खरीद होगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 11:32 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:09 AM (IST)
दो दिन बाद शुरू हो जाएगी किसानों से सरकारी धान खरीद
दो दिन बाद शुरू हो जाएगी किसानों से सरकारी धान खरीद

अमेठी : किसानों से सरकारी दर पर धान खरीद दो दिन बाद शुरू हो जाएगा। इसके लिए जिले में छह खरीद एजेंसियों की 49 केंद्र खोले गए हैं। वहीं किसानों से 1,868 रुपये प्रति कुंतल की दर से धान खरीदा जाएगा। धान खरीद की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

प्रशासन ने किसानों से धान खरीद करने के लिए उनकी सुविधा अनुसार खरीद केंद्र खोलने के लिए स्थान तय किए हैं। जिसमें विपणन शाखा के 12, पीसीएफ के 22, कर्मचारी कल्याण निगम के चार, एग्रो के तीन, यूपीएसएस के छह व भारतीय खाद्य निगम के दो केंद्र सहित कुल 49 खरीद केंद्र खोले गए हैं। एक अक्टूबर से सभी केंद्रों पर धान खरीद करने के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं। इस संबंध में जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी बीसी गौतम ने कहा कि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए कड़े निर्देश सभी खरीद एजेंसियों को दिए गए है। उन्होंने कहा कि निर्धारित मूल्य के अलावा 20 रुपये प्रति कुंतल किसानों पल्लेदारी आदि के लिए दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी