सांसद के प्रयास से आवास लाभार्थियों को मिलेगा लाभ

- जिले के कई गांवो में नहीं हो पा रही थी फीडिग स्मृति की पहल पर शुरू हुई कवायद

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 11:26 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 11:26 PM (IST)
सांसद के प्रयास से आवास लाभार्थियों को मिलेगा लाभ
सांसद के प्रयास से आवास लाभार्थियों को मिलेगा लाभ

अमेठी : जिले के कई गांवों में आवास का लक्ष्य शून्य होने के कारण आवास लाभार्थियों के फीडिग का कार्य नहीं हो पा रहा था। इससे पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था। केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति इरानी से शिकायत होने पर उन्होंने विभागीय मंत्री और अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्या के निस्तारण का निर्देश दिया है। जिले के तेरह ब्लॉक के 65 गांवों में आनलाइन आवास की फीडिग का कार्य नहीं होने से इन गांव के पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। गांवों में आवास का लक्ष्य शून्य प्रदर्शित हो रहा है। पात्र व्यक्तियों का सूची से नाम स्वत: डिलीट हो गया था। एक वर्ष से ग्राम प्रधान इस मुद्दे पर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से मिलकर मांग कर रहे थे। शासन से यह समस्या होने पर इसके निस्तारण में देरी हो रही थी। बीते दौरे में भी जनप्रतिनिधियों की ओर से इस समस्या की जानकारी सांसद को दी गई। कुश्ती प्रतियोगिता कार्यक्रम के बीच में लखनऊ जाकर केंद्रीय मंत्री ने विभागीय मंत्री और अधिकारियों से समस्या के शीघ्र निस्तारण करने का निर्देश दिया। शासन की ओर से निर्देश मिलने पर सीडीओ ने ब्लॉक वार नोडल अधिकारी तैनात कर पात्र व्यक्तियों की जांच कर सूची परियोजना निदेशक कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया है। सांसद के प्रयास से जिले के 633 लाभार्थियों को आवास का लाभ मिलेगा। पंचायत सचिव को नोडल अधिकारियों के सहयोग का निर्देश दिया गया है।

- दीदी स्मृति के प्रयास से हुआ समाधान

पूरे जिले के जनप्रतिनिधियों की समस्या का निस्तारण दीदी स्मृति के प्रयास से हो गया है। नोडल अधिकारी नामित हो गये हैं। सभी जरूरतमंदो को शीघ्र आवास का लाभ मिलेगा।

राजेश अग्रहरि, जिला पंचायत अध्यक्ष

chat bot
आपका साथी