अनियमितता पर चार उर्वरक की दुकानें निलंबित

अमेठी : गेहूं की बोआई से पहले किसान उर्वरक की खरीददारी में लगा हुआ है। वहीं मौके

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 12:39 AM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 12:39 AM (IST)
अनियमितता पर चार उर्वरक की दुकानें निलंबित
अनियमितता पर चार उर्वरक की दुकानें निलंबित

अमेठी : गेहूं की बोआई से पहले किसान उर्वरक की खरीददारी में लगा हुआ है। वहीं मौके का फायदा उठाकर खाद विक्रेता मूल्य से अधिक वसूली करने में जुटे है। ऐसे में जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को खाद व उर्वरक की दुकानों पर छापेमारी करने का निर्देश दिया।

निर्देश के बाद जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पाडेय ने शाहगढ़ व गौरीगंज विकास क्षेत्र में संचालित 15 खाद दुकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान गौरीगंज में तिवारी ट्रेडर्स व शाहगढ़ के पनियार में संतोष खाद भंडार, शंकर खाद भंडार व किसान फर्टिलाइजर द्वारा मूल्य से अधिक दर पर डीएपी खाद की बिक्री करते मिले। वहीं निर्देश के बाद भी पीओएस मशीन से क्रय न कर किसानों से कैश में भुगतान विक्रेताओं द्वारा लिया जा रहा था। उर्वरक विक्रय में अनियमितता को लेकर जिला कृषि अधिकारी ने उक्त चारों विक्रेताओं का लाइसेंस निलंबित कर नोटिस का जवाब देने को कहा है। कृषि अधिकारी ने बताया कि अगर जवाब संतोष जनक नहीं दिया गया तो लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। किसी भी दशा में किसानों का शोषण बर्दाश्त से बाहर है।

chat bot
आपका साथी