पर्चा भरा बीडीसी का, नाम प्रधान प्रत्याशी की सूची में

सहायक रिटर्निंग अधिकारी की अनदेखी का खामियाजा एक महिला को भुगतना पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 11:48 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 11:48 PM (IST)
पर्चा भरा बीडीसी का, नाम  प्रधान प्रत्याशी की सूची में
पर्चा भरा बीडीसी का, नाम प्रधान प्रत्याशी की सूची में

अमेठी : सहायक रिटर्निंग अधिकारी की अनदेखी का खामियाजा एक महिला को भुगतना पड़ा। जिम्मेदारों की गलती से एक महिला पंचायत चुनाव लड़ने से वंचित रह गयी । महिला ने क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन किया था और उसका नाम ग्राम प्रधान पद उम्मीदवारों की सूची में जारी कर दिया गया। महिला प्रत्याशी ने जब इसका विरोध किया तो उसका नामांकन खारिज कर दिया गया।

दरअसल भीखीपुर ग्राम पंचायत निवासिनी जाकिया सुल्ताना पत्नी मो इरफान ने बीडीसी का चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किया था। भूलवश महिला ने अपना नामांकन ग्राम प्रधान के नामांकन काउंटर पर जमा कर दिया । मजे की बात तो यह है कि सम्बंधित एआरओ ने नामांकन पत्र बगैर देखे महिला को पावती रसीद भी थमा दी। यही नही ग्राम प्रधान पद के अन्य उम्मीदवारों के साथ ही जांच में इनका भी नामांकन पत्र सही ठहरा दिया गया। इसके पश्चात चुनाव अधिकारियों ने ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशियों की सूची में इनका नाम भी जारी कर दिया। मामला उस वक्त खुलकर सामने आया जब प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन होने लगा। महिला का आरोप है कि आपत्ति जताने पर रिटर्निंग अफसर प्रधानी का चुनाव लड़ने का दबाव बनाने लगे। आरोप है कि जब इसका विरोध किया गया तो निर्वाचन अधिकारी ने पर्चा निरस्त होने की बात कहकर चिन्ह आवंटित नहीं किया। महिला ने मामले की शिकायत अपर जिलाधिकारी से करते हुए चुनाव लड़ने से वंचित न किए जाने की मांग की है। महिला कहना है कि मामले का निस्तारण न होने पर न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जाएगा। दूसरी ओर रिटर्निंग अधिकारी सिंहपुर बीपी सिंह ने महिला की गलती बताते हुए नामांकन खारिज होने की बात कही है।

chat bot
आपका साथी