पहले दिन पहलवानों ने जीते 11 गोल्ड, 11 सिल्वर व 22 कांस्य पदक

कौहार राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने पहुंचे 569 पहलवान व 100 कोच

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 11:48 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 11:48 PM (IST)
पहले दिन पहलवानों  ने जीते 11 गोल्ड, 11 सिल्वर व 22 कांस्य पदक
पहले दिन पहलवानों ने जीते 11 गोल्ड, 11 सिल्वर व 22 कांस्य पदक

अमेठी: गौरीगंज के कौहार में स्थित सैनिक स्कूल परिसर में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के पहले दिन पदकों की झड़ी लग गई। दिन भर चले दंगल में महिला व पुरुष पहलवानों ने कुल 11 गोल्ड, 11 सिल्वर व 22 ब्रांज मेडल जीता। राष्ट्रीय कुश्ती संघ दिल्ली और उत्थान सेवा समिति अमेठी के संयोजन आयोजित 18 से 23 वर्ष वर्ग के इस दंगल में 23 राज्यों के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। इसमें 121 महिला व 448 पुरुष पहलवान रिग में उतरेंगे। इसके अलावां 100 से अधिक रेफरी, कोच भी यहां पहुंचे हैं।

गौरीगंज से करीब पांच किमी दूर दंगल स्थल पर तीन श्रेणियों में कुश्ती हो रही है। वूमेंस रेसलिग, फ्री स्टाइल व ग्रीको रोमन स्टाइल में पहलवान अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। कुश्ती संघ के सहायक सचिव विनोद तोमर के अनुसार पहले दिन के नतीजे में 65 किग्रा. वर्ग में हरियाणा की परविदर को सोना, महाराष्ट्र के सौरव को चांदी और यूपी के आयूष कुमार एसएसबी के आकाश को तांबा मिला। 79 किग्रा वर्ग में हरियाणा की विक्की ने गोल्ड, दिल्ली के अंकुट सिल्वर, महाराष्ट्र के समीर व गुजरात के अमन ने ब्रांज मेडल हासिल किया। 92 किग्रा वर्ग में पंजाब के गुड़ेश्वर को सोना, दिल्ली के तरुण कुमार को चांदी, कटक के सुनील व एसएसबी(सेना) के संजीत को कांस्य प्राप्त हुआ। ग्रीको रोमन स्टाइल में यूपी के अरशद को गोल्ड, पंजाब के हरदीप को सिल्वर चंडीगढ़ के सरवन व एसएसबी के संदीप को ब्रांज मिला। 67 केजी वर्ग में हरियाणा की आशू ने गोल्ड, पंजाब के हनीपाल ने सिल्वर, यूपी के गौरव व बिहार के सनी ने ब्रांज जीता। 87 किग्रा वर्ग में हरियाणा की सुनियो को सोना, एसएसबी के सुशांत को चांदी, दिल्ली के शनि व यूपी के संदीप को तांबा हासिल हुआ। 130 केजी वर्ग में दिल्ली के आर्यन पवार को गोल्ड, हरियाणा के प्रवेश को सिल्वर, राजस्थान के अभिषेक व यूपी के यतेंद्र को ब्रांज मेडल प्राप्त हुआ। वुमेन रेसलिग के 50 केजी वर्ग में एमपी की शिवानी ने गोल्ड, हरियाणा की किरण ने सिल्वर, दिल्ली की राधा व यूपी की नीलम ने ब्रांज मेडल जीता। 59 किलो वर्ग में हरियाणा की पुष्पा को सोना, महाराष्ट्र की भाग्य श्री को सिल्वर, दिल्ली की मंजू व यूपी की पूजा यादव को ब्रांज मेडल जितने में सफलता मिली। 62 किलो वर्ग में हरियाणा की राधिका को सोना, यूपी की फ्रीडम को चांदी, महाराष्ट्रा की सोनाली व दिल्ली की सुमित्रा को तांबा हासिल हुआ। 68 किलो वर्ग में राजस्थान की मोनिका को गोल्ड, यूपी की पूजा को सिल्वर हरियाणा की सोनिका व उत्तराखंड की अंसू को ब्रांज पदक मिला।

chat bot
आपका साथी