8.36 करोड़ की लागत से बन रहा जगदीशपुर का अग्निशमन केंद्र

-औद्योगिक क्षेत्र सहित जनपद के लोगों को मिलेगी सुविधा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 12:12 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 12:12 AM (IST)
8.36 करोड़ की लागत से बन रहा जगदीशपुर का अग्निशमन केंद्र
8.36 करोड़ की लागत से बन रहा जगदीशपुर का अग्निशमन केंद्र

अमित पांडेय, अमेठी : अग्निशमन केंद्र जगदीशपुर की आधार शिला अमेठी सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने रखी थी। इसका निर्माण आठ करोड़ 36 लाख 44 हजार रूपये की लागत से हो रहा है। भवन का निर्माण कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद करा रहा है। अग्निशमन केंद्र बनने से जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र सहित जनपद के लोगों को लाभ मिलेगा।

अग्निशमन केंद्र थाने के ठीक पीछे निर्माणाधीन है। करीब 50 प्रतिशत काम हो चुका है। बहरहाल, अभी तक औद्योगिक क्षेत्र में आग लगने की घटना पर मुसाफिरखाना व मोहनगंज से अग्निशमन दस्ता पहुंचता था। उद्यमियों व स्थानीय लोगों की मांग पर यह केंद्र स्थापित किया जा रहा है।

जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र में दर्जनों कारखाने स्थापित हैं। पहले यहां कोई दुर्घटना होने पर दूर-दराज के अग्निशमन केंद्रो से शमन कर्मचारी वाहन के साथ पहुंचते थे। आस-पास के गांवों व खेतों में फसल में आग लगने पर अग्निशमन गाड़ियां देर से पहुंचती थी। जिससे नुकसान की आशंका बढ़ जाती है।

-एक नजर में अग्निशमन केंद्र

जगदीशपुर के कमरौली कस्बे में 8 करोड़ 36 लाख 44 हजार की लागत से इसका निर्माण हो रहा है। करीब 4500 स्क्वायर मीटर जमीन पर इसका निर्माण हो रहा है। इसमें दो मंजिला मुख्य भवन, ए टाइप दो आवास, बी टाइप 24 आवास, सीसी रोड, चहारदीवारी, सेफ्टी टैंक, जल संचयन, वाह्य विकास केंद्र इसकी स्वीकृति जून 2019 में हुई थी। -फायर स्टेशन बनने से लोगों को मिलेगी सुविधा

क्षेत्रीय विधायक व राज्यमंत्री सुरेश पासी ने बताया कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है। क्षेत्रीय लोगों की मांग पर फायर स्टेशन की स्थापना कराई जा रही है। इसकी आधारशिला 6 जून 2020 को सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने रखी थी। औद्योगिक क्षेत्र होने के चलते यहां पर इसकी आवश्यकता थी। इसके बनने से यहां के किसानों, व्यापारियों व आम जनमानस को इसका फायदा मिलेगा। अग्निशमन केंद्र जगदीशपुर का आठ करोड़ 36 लाख 44 हजार की लागत से निर्माण हो रहा। विभाग से तीन करोड़ 88 लाख 11 हजार रुपये मिल चुके हैं। करीब 50 प्रतिशत काम हो चुका है। शेष बचे धन की मांग की गई है। नवंबर-दिसंबर माह तक मुख्य भवन बनकर तैयार हो जाएगा।

ओम प्रकाश पांडेय अधिशासी अभियंता आवास एवं विकास परिषद अयोध्या प्रथम

chat bot
आपका साथी