एसटीएफ बन किया अगवा, पचास हजार लेकर छोड़ा

- टेवसी गांव की घटना जांच में जुटी पुलिस - घटना के अगले दिन पीड़ित ने की शिकायत

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 11:28 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 11:28 PM (IST)
एसटीएफ बन किया अगवा, पचास हजार लेकर छोड़ा
एसटीएफ बन किया अगवा, पचास हजार लेकर छोड़ा

अमेठी: टेवसी गांव में आए बदमाशों ने खुद को एसटीएफ का बताकर एक शख्स को अगवा कर लिया। पूरे दिन अपने साथ रखने के बाद 50 हजार की फिरौती लेकर गांव से 10 किमी. दूर छोड़कर चले गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

गांव निवासी प्रह्लाद श्रीवास्तव 23 सितंबर को दिन में दो बजे घर में बैठा हुक्का पी रहा था। इतने में एक चार पहिया वाहन पर सवार पांच लोग व एक बाइक से दो लोग उसके घर पहुंचे और उसे यह बताते हुए कि वह एसटीएफ से हैं। पकड़ कर उसकी व घर की तलाशी लेने लगे। बताते हैं कि सन्दूकों में रखे जेवरात जब वह अपने पास रख रहे थे तो पीड़ित की पत्नी ने विरोध किया। उसे मारा पीटा और धक्का देकर गिरा दिया। मनमानी ढंग से तलाशी ली। पीड़ित को गाड़ी में बैठाकर बदमाश चले गए। प्रह्लाद का आरोप है कि उसे गाड़ी में बैठाकर पूरे दिन इधर उधर घूमाते रहे। देर शाम आठ बजे करीब उनके द्वारा मांगे गए 50 हजार रुपये जब उसकी पत्नी ने अपने जेवर गिरवी रख करके पैसा लाकर दिया तो वह उसे घर से करीब 10 किमी दूर ठाकुरगंज बाजार में छोड़कर चले गए। पीड़ित की माने तो बदमाश उसे वहां छोड़ने के बाद इंदरिया गांव जाने वाले रास्ते से निकले थे। रात में वह डरा सहमा अपने घर पहुंचा। 24 सितंबर को उसने बदमाशों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर लेने के बाद जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच की जा रही है। यदि घटना सत्य है तो मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी