आरआरपीजी कालेज में शुरू हुई परीक्षा

परास्नातक प्रथम वर्ष कला विज्ञान एवं वाणिज्य की मुख्य परीक्षा दो पालियों में शुरू हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 01:47 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:10 AM (IST)
आरआरपीजी कालेज में शुरू हुई परीक्षा
आरआरपीजी कालेज में शुरू हुई परीक्षा

अमेठी : मंगलवार को रणवीर रणंजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या द्वारा संचालित परास्नातक प्रथम वर्ष कला, विज्ञान एवं वाणिज्य की मुख्य परीक्षा दो पालियों में शुरू हुई। प्रथम पाली में एमए प्रथम वर्ष समाजशास्त्र, इतिहास, संस्कृत, राजनीति शास्त्र, हिन्दी, अंग्रेजी, भूगोल, शिक्षाशास्त्र विषय की परीक्षा हुई।

द्वितीय पाली में एमएससी प्रथम वर्ष रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान एवं जन्तु विज्ञान तथा एमकाम प्रथम वर्ष की परीक्षा अनलॉक पांच के गाइडलाइन के अनुसार संपन्न हुई। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं केंद्र प्रभारी डॉ. त्रिवेणी सिंह ने बताया कि परीक्षा शुरू होने से पूर्व परीक्षा कक्ष को सैनिटाइज कराया गया। परीक्षार्थियों की थर्मल स्कैनिंग की गई। हैंड सैनिटाइजर के प्रयोग के बाद ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जा रहा है। प्रथम पाली में कुल 777 परीक्षार्थियों में 666 उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी