राजस्व व पुलिस टीम ने अवैध अतिक्रमण ढहाया

जगदीशपुर : तालाब की जमीन पर अतिक्रमण करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। सूचना पर चकबंदी विभाग व पुलिस

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Jul 2018 11:37 PM (IST) Updated:Sun, 01 Jul 2018 11:37 PM (IST)
राजस्व व पुलिस टीम ने अवैध अतिक्रमण ढहाया
राजस्व व पुलिस टीम ने अवैध अतिक्रमण ढहाया

जगदीशपुर : तालाब की जमीन पर अतिक्रमण करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। सूचना पर चकबंदी विभाग व पुलिस की मदद से हो रहे अतिक्रमण को ढहाया गया। साथ ही मौके पर मौजूद निर्माण सामाग्री को भी जब्त कर लिया। लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

कमरौली थानाक्षेत्र के पूरे छिताई निवासी अकरम जाफरगंज से छिताई मार्ग पर रसूलपुर ग्राम सभा के अंतर्गत स्थित वेश कीमती जमीन जो तालाब के नाम दर्ज होना बताई जा रही है पर अतिक्रमण कर रहे थे। देर शाम ग्रामीणों ने मामले की सूचना जिलाधिकारी को दी, जिस पर चकबंदी लेखपाल सुभाष कौशल , हल्का दारोगा शिव प्रसाद सिंह ने मौके पर पहुंच हो रहे अतिक्रमण को हटवाया। इस संबंध मे कोतवाल प्रहलाद सिंह ने बताया कि हल्का लेखपाल रामदेव गुप्ता की शिकायत पर लोक संपत्ति क्षति निवारण के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

chat bot
आपका साथी