सवाल का जवाब नहीं दे सकी छात्राएं

अमेठी जिलाधिकारी अरुण कुमार ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 10:18 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 06:01 AM (IST)
सवाल का जवाब नहीं दे सकी छात्राएं
सवाल का जवाब नहीं दे सकी छात्राएं

अमेठी : जिलाधिकारी अरुण कुमार ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कई खामियां पाई गई। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने छात्राओं से कई सवाल किए, जिसका जवाब न दे पाने पर नाराज डीएम ने वार्डेन को स्थानांतरित करने का बीएसए को निर्देश दिया।

बुधवार को जिलाधिकारी अरुण कु मार ने गौरीगंज मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गाधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय की शिक्षण व्यवस्थाएं, छात्राओं की उपस्थिति, सीसीटीवी व कक्षाओं में साफ -सफ ाई की स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद जिलाधिकारी ने अध्ययनरत छात्राओं से सवाल पूछे जिसका छात्राएं जवाब नहीं दे सकी, जिस पर नाराजगी जाहिर करते हुए डीएम ने वार्डन डा. अंजू पाडेय को स्थानातरित करने का निर्देश जिला बेसिक शिक्षाधिकारी विनोद मिश्रा को दिया। विद्यालय में कु ल 100 छात्राएं पंजीकृत हैं, जिसमें से 90 छात्राएं उपस्थित पाई गई। डीएम ने अनुपस्थित छात्राओं के बारे में वार्डन से पूरी जानकारी ली। साथ ही जिलाधिकारी ने विद्यालय में बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। विद्यालय के भोजनालय, राशन, मसाले तेल आदि का निरीक्षण व गुणवत्ता का भी अवलोकन किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने वार्डन को निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों के लिए जो मानक निर्धारित किया गया है उसके अनुसार ही सुविधाएं प्रदान की जाएं। किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान खंड शिक्षाधिकारी गौरीगंज सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी