एसडीएम के गोलमोल जवाब पर जांच को गांव पहुंचे डीएम

केंद्रीय मंत्री की चौपाल में सामने आई समस्याओं को हल करने के लिए मौके पर डीएम खुद पहुंच गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Sep 2020 12:47 AM (IST) Updated:Sat, 12 Sep 2020 05:01 AM (IST)
एसडीएम के गोलमोल जवाब पर जांच को गांव पहुंचे डीएम
एसडीएम के गोलमोल जवाब पर जांच को गांव पहुंचे डीएम

संवादसूत्र, मुसाफिरखाना (अमेठी) : सादीपुर गांव में बीते गुरुवार को आयोजित केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी के ई- चौपाल कार्यक्रम में एक महिला द्वारा पेयजल की समस्या व पंचायत भवन निर्माण की बात की गई थी। जिस पर एसडीएम रामशंकर ने गोलमोल जवाब दिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए शुक्रवार को डीएम अरूण कुमार ने तहसील का निरीक्षण करने के बाद गांव पहुंच कर ग्रामीणों से बात की। उन्होंने कहा कि जन शिकायतों में हीलाहवाली ठीक नहीं है। जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी का ठीक ढंग से निर्वहन करें। ग्रामीणों ने डीएम से पेयजल, भूमि का पट्टा, आवास, पेंशन, किसान सम्मान निधि व अवैध निर्माण आदि की समस्याओं के बारे में शिकायत की। डीएम के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक अमरनाथ पांडेय ने ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करने का भरोसा दिया है।

chat bot
आपका साथी