डीएम ने किया आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गौरीगंज में क्रिटिकल गैप व सीएसआर के अंतर्गत कराए गए निर्माण कार्यों का डीएम ने स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 12:01 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 12:01 AM (IST)
डीएम ने किया आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण
डीएम ने किया आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण

अमेठी : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गौरीगंज में क्रिटिकल गैप व सीएसआर के अंतर्गत कराए गए निर्माण कार्यों का डीएम ने स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। विद्यालय में क्रिटिकल गैप से 13.54 लाख की लागत से एक शयन कक्ष, हाल व किचन का निर्माण कराया गया है। सीएसआर फंड से 14.665 लाख की लागत से एक कंप्यूटर लैब तथा चार यूनिट शौचालय का निर्माण कराया गया है। जिसका गुरुवार को जिलाधिकारी अरुण कुमार ने स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता को देखा। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में वित्तीय वर्ष 2019-20 में क्रिटिकल गैप के अंतर्गत एक करोड़ की लागत से तथा सीएसआर के तहत 309.43 लाख की लागत से विभिन्न निर्माण कार्य कराए गए हैं। जिनमें क्रिटिकल गैप के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गौरीगंज, जामो, जगदीशपुर तथा शाहगढ़ में 54.16 लाख की लागत से एक-एक शयन कक्ष, हाल व एक-एक किचन का निर्माण कराया गया है। तहसील तिलोई परिसर में 14.70 लाख, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक अमेठी में 9.28 लाख की लागत से सड़क किनारे इंटरलॉकिग का निर्माण कराया गया है। प्राथमिक विद्यालय रामगंज में 11.75 लाख की लागत से बाउंड्री वाल का निर्माण, महमूदपुर फुलवारी में 3.65 लाख की लागत से उद्यान विभाग की बाउंड्री वॉल का निर्माण, कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में वीसी रूम के पीछे 6.46 लाख की लागत से शौचालय का निर्माण कराया गया है। सीएसआर के अंतर्गत 141.43 लाख की लागत से नौ कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों जिनमें विकास खंड मुसाफिरखाना, सिंहपुर, बहादुरपुर, बाजार शुकुल, तिलोई, जगदीशपुर, गौरीगंज, शाहगढ़ तथा जामो में कंप्यूटर लैब तथा चार यूनिट शौचालय का निर्माण कराया गया है। इसके साथ ही सीएसआर के अंतर्गत 210 आंगनबाड़ी केंद्रों तथा प्राथमिक विद्यालयों में 168 लाख की लागत से शौचालयों का निर्माण कराया गया है। निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद मिश्रा, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग पीके सिंह, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गौरीगंज की प्रधानाचार्या सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी