डीएम ने जिला अस्पताल पहुंच लगवाया कोरोना रोधी टीका

कोरोना रोधी टीकाकरण के लिए पंचायत विभाग ने कर्मचारियों की सूची भेजी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Feb 2021 10:55 PM (IST) Updated:Fri, 05 Feb 2021 10:55 PM (IST)
डीएम ने जिला अस्पताल पहुंच लगवाया कोरोना रोधी टीका
डीएम ने जिला अस्पताल पहुंच लगवाया कोरोना रोधी टीका

अमेठी : शुक्रवार को डीएम ने सुबह दस बजे जिला अस्पताल के वैक्सीनेशन वार्ड में पहुंचकर कोरोना रोधी टीका लगवाया। उनके साथ ही अपर जिलाधिकारी एसपी सिंह, उप जिलाधिकारी गौरीगंज संजीव कुमार मौर्य ने भी टीका लगवाया। इसके साथ ही उपजिलाधिकारी अमेठी व मुसाफिरखाना ने टीका लगवाया। टीकाकरण के तहत स्वास्थ्य कर्मियों को ठीक लगने के बाद दूसरे चरण में फ्रंट लाइन कर्मचारियों को टीका लगना शुरू होगा। टीकाकरण से पहले जिलाधिकारी अरुण कुमार द्वारा पंजीकरण, पहचान पत्र सहित सभी औपचारिकताएं निर्धारित मानक के अनुरूप पूरी की। इसके बाद कोरोना रोधी वैक्सीन लगवाई। टीकाकरण के बाद जिलाधिकारी आधे घंटे के लिए निगरानी रूम में रुके। उन्होंने कहा कि कोविड टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। इसका कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं हैं।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष कुमार दुबे सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे। वहीं पंचायत राज विभाग ने फ्रंट लाइन एक हजार से अधिक कर्मचारियों को टीका लगवाने के लिए शासन को सूची भेजा है। जिसमें स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के 26 खंड प्रेरक, पांच जिला सलाहकार के अलावा 907 सफाई कर्मचारी, सात सहायक विकास अधिकारी व 57 ग्राम पंचायत अधिकारी के नाम शामिल हैं।

जिले में बचे मात्र नौ कोरोना संक्रमित : जिले में अब तक 277780 व्यक्तियों का कोरोना सैंपल लिया जा चुका है। वर्तमान में प्रति दस लाख पर पॉजिटिव की संख्या 1827 है। सक्रिय 0.24 फीसद व ठीक होने की दर 98.79 फीसद है। फैटेलिटी रेट 0.97 फीसद प्रति दस लाख (एक हजार जनसंख्या) पर जांच 139 है। प्रति दस लाख पर मृत्यु दर 18 व वर्तमान में संक्रमण दर 1.3 फीसद है। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण व बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। प्रतिदिन सर्विलांस टीमों की सक्रियता बढ़ाते हुए अधिक से अधिक व्यक्तियों के सैंपल लेने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है। एल वन व टू अस्पतालों में दवाइयां, डॉक्टरों की उपस्थिति, ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर बेड, भोजन, पानी, साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक रखने की हिदायत जिम्मेदारों को दी गई है। जोनल कंट्रोल रूम के माध्यम से घर आइसोलेट मरीजों से भी निरंतर संपर्क कर उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली जा रही है। जिसके चलते जिले में अब तक 3713 पॉजिटिव व्यक्तियों में से 3668 व्यक्ति इलाज उपरांत ठीक होकर वापस अपने घर आ गए हैं। अब जिले में मात्र नौ कोरोना संक्रमित मरीज बचे हैं।

chat bot
आपका साथी