केसीसी की धीमी प्रगति पर एलडीएम को कारण बताओ नोटिस

किसान क्रेडिट कार्ड की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 12:07 AM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 12:07 AM (IST)
केसीसी की धीमी प्रगति पर एलडीएम को कारण बताओ नोटिस
केसीसी की धीमी प्रगति पर एलडीएम को कारण बताओ नोटिस

अमेठी : महानिदेशक संस्थागत वित्त उत्तर प्रदेश द्वारा पूर्व में बैंकों को अभियान चलाकर वंचित किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित किए जाने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा जिले के किसानों की केसीसी बनवाने के निर्देश जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को दिए गए थे। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि किसानों को कृषि इनपुट आदि व्यवस्था आसानी से उपलब्ध हो सके तथा इसके लिए उन्हें धन की उपलब्धता बाधा न बने इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जाना शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है। किसान क्रेडिट कार्ड को लेकर 30 सितंबर को समीक्षा की गई, जिसमें पाया गया कि नए किसान क्रेडिट कार्ड के लक्ष्य 32042 के सापेक्ष 11101 किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए हैं। जो लक्ष्य का 34.64 प्रतिशत है। नवीनीकृत किसान क्रेडिट कार्ड के लक्ष्य 44595 के सापेक्ष 26092 किसान क्रेडिट कार्ड निर्गत किए गए हैं जो लक्ष्य का 58.50 प्रतिशत है। इसी प्रकार मत्स्य केसीसी हेतु निर्देश दिए गए थे कि वर्ष 2020-21 में जो 400 तालाबों को किसानों को पट्टे पर दिया गया है उन लाभार्थियों का केसीसी बनवाया जाए। परंतु दो माह व्यतीत होने के बावजूद केवल 60 किसानों को केसीसी कार्ड वितरित किया गया है। जो निर्धारित लक्ष्य से बहुत ही कम है। शासन की महत्वाकांक्षी एवं प्राथमिकता की इस योजना में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक विमल कुमार गुप्ता द्वारा उपरोक्त कार्यों का समुचित अनुश्रवण नहीं किए जाने तथा जनपद की प्रगति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा गया है। अन्यथा की स्थिति में विभागीय कार्रवाई हेतु शासन को पत्र प्रेषित कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी