पूजा-अर्चना कर देवी से की कामना

पंडालों में देवी दर्शन का सिलसिला रात तक चलता रहा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 02:23 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:01 AM (IST)
पूजा-अर्चना कर देवी से की कामना
पूजा-अर्चना कर देवी से की कामना

अमेठी : कस्बे के साथ ही आसपास के गांवों में नवरात्र के पांचवें दिन मां के पंचम स्वरूप स्कंद माता की पूजा-अर्चना की गई। पंडालों में देवी दर्शन का सिलसिला रात तक चलता रहा।

इस वर्ष कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए दुर्गापूजा महोत्सव का आयोजन हो रहा है। कस्बे के पीढ़ी मार्ग व भदैय्यामहमूदपुर आदि स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है। पूजा पंडाल की सजावट भी आकर्षक है। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पंडाल के बाहर साबुन व पानी और सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है। आचार्य शिवा कान्त द्विवेदी ने विधि-विधान से पूजन कराया। मां के जयकारों से पंडाल गूंज उठा। आयोजक अनिल यादव, महेश ,संजय यादव, बब्लू श्रीवास्तव, छोटे लाल व रामबहादुर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी