हाथरस के पहलवान हरिकेश ने जीता दंगल का खिताब

अमेठी : जिले के जायस के करीब गांव मवई आलमपुर में रविवार को राष्ट्रीय दंगल प्रतियोगिता का आ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 12:15 AM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 12:15 AM (IST)
हाथरस के पहलवान हरिकेश ने जीता दंगल का खिताब
हाथरस के पहलवान हरिकेश ने जीता दंगल का खिताब

अमेठी : जिले के जायस के करीब गांव मवई आलमपुर में रविवार को राष्ट्रीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें देश के नाम पहलवानों ने हिस्सा लिया और खिताबी मुकाबले में हाथरस के पहलवान हरिकेश ने दिल्ली के प्रवीण तोमर को शिकस्त देकर जीत दर्ज की। वहीं एक अन्य मुकाबले में हाथरस के ही सचिन ने रेलवे के संतोष को हराकर जीत दर्ज की। जम्मू-कश्मीर के पहलवान राकेश ने सुलतानपुर के आवेश को कुश्ती में मात दी।

पिछले दस सालों से मवई आलमपुर में आयोजित होने वाली कुश्ती को देखने के लिए रविवार को भारी भीड़ जुटी तो देश अलग-अलग कोने से 40 नामी पहलवान भी दंगल में प्रतिभाग करने पहुंचे। दंगल की शुरुआत तिलोई से सपा के प्रत्याशी रहे जैनुल हसन ने किया और निर्णायक मुकाबले में सूबे के पूर्व मंत्री आके चौधरी ने विजेता व उपविजेता रहे पहलवानों के बीच हाथ मिलवाया। सुबह 11 बजे शुरू हुआ दंगल शाम पांच बजे तक चला। दंगल प्रतियोगिता में आयोजक विजय पासी रमेश कुमार (आईएएस), सपा जिलाध्यक्ष छोटे लाल यादव, शमशाद खान, पाकर गांव के प्रधान रमेश व चौधरी मो. मोसिन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी