चरणबद्ध तरीके से होगी कोरोना की जांच

शासन के आदेश पर रूपरेखा तैयार की गई। कोरोना की रोकथाम व बचाव के लिए निर्धारित योजना के तहत जांच अभियान चलाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 01:30 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 01:30 AM (IST)
चरणबद्ध तरीके से होगी कोरोना की जांच
चरणबद्ध तरीके से होगी कोरोना की जांच

अमेठी : त्योहार व मौसम परिवर्तन के कारण कोरोना की रोकथाम व बचाव के लिए निर्धारित योजना के तहत जांच अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने चरणबद्ध कार्ययोजना तैयार किया है।

सभी चिकित्सा अधीक्षक को दिए आदेश में सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार दुबे ने 31 अक्टूबर को मिष्ठान भंडार के दुकानदारों की जांच कराई जाएगी। एक नवंबर को रेस्टोरेंट, दो को पूजा स्थलों, तीन को मॉल्स के सुरक्षा गार्डों, चार को इलेक्ट्रॉनिक्स व गाड़ी एजेंसी, पांच को स्ट्रीट वेंडर के अलावा छह नवंबर को पटाखा मार्केट के साथ खाद्य पदार्थ आपूर्ति करने वाले लोगों की जांच कराई जाएगी। इसी तरह 12 नवंबर तक जांच प्रक्रिया चलती रहेगी। सीएमओ ने कहा कि इसमें लापरवाही करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी