207 मरीजों में 45 का होगा मोतियाबिद का ऑपरेशन

विधायक गरिमा सिंह के प्रयास शुरू हुआ नेत्र परीक्षण शिविर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Dec 2020 12:05 AM (IST) Updated:Tue, 15 Dec 2020 12:05 AM (IST)
207 मरीजों में 45 का होगा मोतियाबिद का ऑपरेशन
207 मरीजों में 45 का होगा मोतियाबिद का ऑपरेशन

अमेठी : सोमवार को विधानसभा के भादर ब्लॉक स्थित टीकरमाफी न्याय पंचायत के बालीपुर चौराहे के पास एक स्कूल पर नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के तहत सती महारानी जनकल्याण ट्रस्ट की ओर से आयोजित नेत्र शिविर दृष्टिहीनता को दूर करने के साथ ही आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने के लिए किया गया था। सती महारानी जनकल्याण ट्रस्ट की अध्यक्षा विधायक गरिमा सिंह की पुत्र वधू व संचालक शांभवी सिंह ने बताया कि आज कैंप में लगभग 207 मरीजों का परीक्षण किया गया। इसमें से 45 मरीजों का आपरेशन अमेठी के आंख अस्पताल में किया जाएगा। नेत्र शिविर का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि अनंत विक्रम सिंह ने किया। इस मौके पर एनडीए की परीक्षा पास करने के बाद लेफ्टिनेंट बने प्रितेश मिश्रा और उनके पिता पीके मिश्रा भी मौजूद रहे। विधायक प्रतिनिधि ने प्रीतेश को सम्मानित कर चयन पर बधाई दी। पत्रकारों से वार्ता करते हुए भाजपा नेता ने बताया कि समाज की सेवा के लिए समर्पण की भावना का होना आवश्यक है। समाज के लिए सीमित संसाधनों के साथ भी बहुत कुछ किया जा सकता है। जरूरत है जागरूकता व दृढ़ इच्छाशक्ति की। इससे कुछ भी असंभव नहीं हैं। प्रदेश की योगी सरकार तरक्की और स्वास्थ्य की दिशा में हर संभव प्रयास कर रही है। आज हमारी जिम्मेदारी है, कि हम इन योजनाओं को समाज के हर हिस्से तक लेकर आएं। जिससे सरकार के कार्यों का लाभ आखिरी इकाई तक पहुंच सके। इस मौके पर त्रियुगी नारायण शुक्ल, गिरिजा शंकर शुक्ल, अजय तिवारी, चंद्रकेश यादव, भादर प्रमुख कृष्ण कुमार जायसवाल, मणि पांडेय, विकास तिवारी, कौशल दुबे,वीरेन्द्र सिंह,जेपी सिंह, सुनील सिंह, अखंड सिंह, अनिल सिंह, राम पांडेय,राजू सिंह, रबलू सिंह, राजू तिवारी, सोनू सिंह सवंगी, पवन ओझा, सोनू सिंह मवइया, आलोक तिवारी, देवी सिंह,शारदा प्रसाद सिंह,राम किशोर दुबे, सुमित्रा कश्यप, बंदना, राम गरीब, राम सूरत यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी