मांगों को लेकर भेल कर्मियों का प्रदर्शन

भेल प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 01:50 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 01:50 AM (IST)
मांगों को लेकर भेल कर्मियों का प्रदर्शन
मांगों को लेकर भेल कर्मियों का प्रदर्शन

अमेठी : भेल जगदीशपुर इकाई के दर्जनों कर्मियों ने वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों के नेतृत्व में गेट के सामने विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी कर भेल प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा।

भेल वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों की मांगे हैं कि दीपावली पर्व के ²ष्टिगत तत्काल एसआइपी व पीपी का भुगतान किया जाए, रोके गए 50 प्रतिशत पर्क का एरियर सहित भुगतान किया जाए। कैंटीन सब्सिडी एवं स्कूल बस की सुविधा बहाल की जाए और ईएल नकदीकरण की सुविधा पूर्व की भांति लागू की जाए। टर्म बीमा आदि की मांगों को लेकर कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया।

इस मौके पर भेल वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष सुधीर अवस्थी, महामंत्री मोईन एंव मुकेश यादव, दिनेश कुमार, राकेश वर्मा, अजय गुप्ता, देवेन्द्र, संजीत कुमार, विनीत, विनय, सुरेश सहित अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी