'संक्रमण घटा पर सर्तक रहने की जरूरत'

जिलाधिकारी अरुण कुमार ने सीएमओ कार्यालय में संचालित एकीकृत कोविड कमांड एंड कं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 11:12 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 11:12 PM (IST)
'संक्रमण घटा पर सर्तक रहने की जरूरत'
'संक्रमण घटा पर सर्तक रहने की जरूरत'

अमेठी : जिलाधिकारी अरुण कुमार ने सीएमओ कार्यालय में संचालित एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में प्रभारी इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम में जिम्मेदारों के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने कहाकि हम सभी के प्रयास से कोरोना संक्रमण के प्रभाव को कम कर पाने में कामयाब हुए हैं। आगे और सर्तक रहने की जरूरत है। कांटेक्ट ट्रेसिग, टेस्टिग तथा टीकाकरण की प्रगति बढ़ाने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आये सभी व्यक्तियों की जांच अवश्य किया जाए तथा कोविड टेस्टिग में वृद्धि की जाए। कांटेक्ट ट्रेसिग बढ़ाने के साथ-साथ बाहर से आने वाले समस्त व्यक्तियों की सैंपलिग अनिवार्य रूप से कराए जाने को कहा। जिलाधिकारी ने हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को गुणवत्तापूर्ण भोजन की व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, दवाएं, डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ के द्वारा राउंड, बिस्तार एवं चादर बदलने की व्यवस्था, हॉस्पिटल परिसर के अंदर एवं बाहर नियमित साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन की व्यवस्था नियमित रूप से सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कंटेनमेंट जोन सहित ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में लगातार फागिग, सैनिटाइजेशन, साफ-सफाई आदि कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में आवश्यक दवाओं व ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है। टीकाकरण को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कोविड पाजिटिव केसेज में लगातार कमी आ रही है तथा डिस्चार्ज होने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। समीक्षा बैठक में सीडीओ डॉ. अंकुर लाठर, एडीएम सुशील प्रताप सिंह, सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार दुबे सहित प्रभारी सर्विलांस, प्रभारी सैम्पलिग, प्रभारी स्टोर, प्रभारी टीकाकरण व टीम-9 के अधिकारी मौजूद रहे। एसीसी में नौ दिन चला टीकाकरण जल्द ही गांवों में टीमें जाकर कोरोना का टीका लगाएंगी। पायलट प्रोजेक्ट के तहत जिले की चार ब्लॉक में सबसे पहले शुरुआत होगी। इसके लिए योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं एसीसी सीमेंट फैक्ट्री में नौ दिन तक चले अभियान में लगभग एक हजार लोगों को टीका लगवाया गया। स्वास्थ्य कर्मियों का उत्साह बढ़ाने के लिए उन्हें सम्मानित किया गया।

जिले में कोरोना टीकाकरण की प्रगति को बढ़ावा देने के लिए लोगों की सुविधा के अनुसार टीकाकरण केंद्र बनाए जा रहे हैं। वहीं अगले माह से गांव गांव टीका लगाने की तैयारी की जा रही है। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पहले जिले के चार ब्लॉक के गांवों का चयन किया जाएगा। वहीं टिकरिया स्थिति एसीसी सीमेंट फैक्ट्री में नौ दिवसीय टीकाकरण अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 950 लोगों ने टीक लगवाया। अंतिम दिन स्वास्थ्य कर्मियों का उत्साह बढ़ाने के लिए डायरेक्टर प्लांट अतुल दत्ता ने सम्मानित किया। इस दौरान आरवाई पाठक, अनिल दुबे, अशोक कुमार वर्मा, अखिलेश गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे। वहीं गांव गांव टीकाकरण को लेकर सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार दुबे ने कहा कि जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा कार्य योजना तैयार की जा रही है।

chat bot
आपका साथी